Maruti की इस बीस्ट ऑफरोडिंग एसयूवी 2023 का इस महीने में होने वाला है आगमन साथ में चौका देने वाली हो सकती है कीमत

मारुति सुजुकी भारत की अभी नंबर 1 कार निर्माता कंपनी के रूप में सामने आती है। अगर हम सिर्फ 10 गाड़ियों की बात करें तो इनमें से 4 से 5 मारुति की ही गाड़ियां होती है। मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 में सबसे बड़ा कैंप लगाया था जिसमें की मारुति ने अपनी नई कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार के साथ अपनी नई और दो गाड़ियों का भी अनावरण किया था।

Maruti Jimny
Maruti Jimny

Maruti suzuki jimny booking

उन्हीं दोनों में से एक Maruti suzuki jimny भी था जो कि एक बेहतर ऑफरोडिंग एसयूवी के लिए भारत में लॉन्च हो रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग उसी समय से चालू कर दिया गया था इसके बुकिंग कीमत पहले ₹11,000 थी लेकिन अधिक बुकिंग और बेफिजूल की बुकिंग से बचने के लिए कंपनी ने इसकी बुकिंग कीमत 11,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपए रख दी है। कंपनी ने अभी तक jimny की 9,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त कर चुकी है।

मारुति जिम्नी मारुति सुजुकी की वो पहली गाड़ी है इसकी बुकिंग कीमत ₹25,000 है। मारुति की अधिकतम गाड़ियों की बुकिंग कीमत ₹11,000 होती है लेकिन एक गाड़ी और है जिसकी बुकिंग कीमत केवल ₹5,000 में शुरू होती है और वह है alto k10।

Maruti suzuki jimny लॉन्च समय

सूत्रों के अनुसार maruti jimny को भारत में 2023 के पहले तिमाही में लॉन्च किया जाएगा, मतलब कि यह लगभग फरवरी से अप्रैल के बीच में लॉन्चिंग होगी। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी कीमतों का भी खुलासा किया जाएगा।

Maruti suzuki jimny वेरिएंट्स और रंग विकल्प

जिम्मी को केवल 2 वेरिएंट्स में ही पेश किया गया है एक जेटा और दूसरा वैरीअंट अल्फा।

Maruti Jimny
Maruti Jimny

इसे 5 रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है जिसमें की सिजलिंग रेड के साथ ब्लूइश ब्लैक रुफ, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्ल्यूश ब्लैक, पर्ल आर्टिक्ट व्हाइट, कोनेटिक येलो के साथ ब्लैक रुफ मिलता हैं।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Fronx पहुंची डीलरशीप पर ऑफिशियल कीमत आने से पहले दिखा बेस मॉडल में भी कमाल का फीचर्स

Maruti suzuki jimny इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 103 बीएचपी और 134 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और फॉर स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है। इसमें आपको ऑल ग्रिप 4×4 देखने को मिल जाता है जो किसी ऑफ रोडिंग में एक बीस्ट बनाती है।

maruti jimny
jimny 5 door

Maruti Jimny कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमतों का खुलासा होना अभी बाकी है जहां तक उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होगी वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होती है।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Grand vitara variant की डिलेवरी टाइम हुई इतनी लंबी की ग्राहकों के बीच बवाल

इसे भी पढ़ें:- MARUTI SUZUKI के पास ऐसा क्या है जो TATA MOTORS या अन्य कंपनियों के पास नहीं है। मारुति सुजुकी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बिक्री की जा रही है।