Bajaj Sales Report 2024: भारतीय ऑटो सेक्टर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभर रही है। और बहुत तेजी के साथ ऑटो सेक्टर में आगे बढ़ रही है। चाहे वह दोपहिया बाहर निर्माता हो या कर हो। आज हम इस पोस्ट में भारती दो पहिया बाहर निर्माता बजाज की सेल रिपोर्ट लेकर आए हैं। इन्होंने अपना जनवरी 2024 की सेल रिपोर्ट को साझा किया है जिसे देख आप खुश हो जाएंगे।
Bajaj Sales Report 2024
बजाज मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की सबसे दमदार मोटरसाइकिल पल्सर, प्लैटिना, चेतन, सिटी, अवेंजर और डोमिनार की सेल रिपोर्ट पेश की है। जिसमें इसकी सेगमेंट की सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल पल्सर सबसे टॉप स्थान पर है। इसके बाद दूसरे स्थान पर प्लैटिना, तीसरे स्थान पर चेतन, चौथे स्थान पर सिटी, पांचवें स्थान पर अवेंजर और छट्टे स्थान पर डोमिनार है।
बजाज मोटरसाइकिल अपने घरेलू बाजार में जनवरी 2024 में कुल 1,84,216 इकाइयों की बिक्री की है। जबकि साल 2023 में यह 1,38,149 इकाइयों की बिक्री करने में काम्याब हुई थी। बजाज मोटरसाइकिल 33.536% की सालाना वृद्धि के साथ कुल 46077 इकाइयों की वृद्धि हासिल की है।
Bajaj Pulsar
इस बिक्री में पल्सर सबसे आगे है। पल्सर ने 1,28,883 इकाइयों की ताबड़तोड़ बिक्री करते हुए इस लिस्ट में सबसे आगे है। यह मोटरसाइकिल जनवरी 2023 में कुल 84,279 इकाइयों की बिक्री की थी। जो 52.92% की वृद्धि के साथ 44607 इकाइयों की अधिक बिक्री दर्ज की है।
Bajaj Platina
हालांकि दूसरे स्थान पर प्लैटिना है जिसके बिक्री में कमी आई है 1 जनवरी 2024 में कुल 33,013 इकाइयों की बिक्री हासिल करने में कामयाब हुई है। जबकि यह साल 2023 में कुल 41873 इकाइयों की बिक्री दर्ज की थी। इसकी बिक्री में 21.16% की कमी आई है।
Bajaj Chetak
तीसरे स्थान पर हमारा सबसे फेमस और पसंदीदा बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे हाल ही में भारतीय बाजार में अपडेट कर लॉन्च किया गया है। यह साल 2023 में कुल 3,508 इकाइयों की बिक्री करने में कामयाब हुई थी। लेकिन यह साल 2024 में ताबड़तोड़ बिक्री दिखाते हुए 14,144 यूनिट की शानदार बिक्री करने में कामयाब हुई है। इसके बिक्री में 303.9% की वृद्धि हुई है।
Also Read This:- 2024 Bajaj Pulsar NS 160 भारतीय बाजारों में हुई लॉन्च, लाजवाब फीचर्स से ढ़ा रही कहर
Also Read This:-Bajaj Pulsar 125 को खरीदना हुआ आसान, अब मात्र 25,000 रूपये ले जाए घर