लड़को की पहली पसंद Bajaj Pulsar NS200 2023 अब हुई नई अवतार में लॉन्च ये रही जानकारी

लड़को की पहली पसंद Bajaj Pulsar NS200 2023 अब हुई नई अवतार में लॉन्च ये रही इस से जुड़ी सभी जानकारी। बजाज ऑटो ने 200cc सैगमेंट में आपने धाकड़ परफॉर्मेंस देने वाली एनएस 200 को फिर से एक बार लॉन्च कर दिया है

नई पल्सर एनएस 200 2023 में कोई आंतरिक परिवर्तन नहीं है, केवल कुछ ग्राफिक्स परिवर्तन के साथ और नए चार रंग विकल्पों को जोड़ा गया है। बाइक का नया लुक भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला है। इसके अलावा इसकी रोड उपस्थिति में भी इजाफा होने वाला है। अब इस पर लोगों की पहली नजर पड़ने वाली है।  

Bajaj Pulsar NS200 2023
Bajaj Pulsar NS200 2023

Bajaj Pulsar NS200 2023

नई बजाज पल्सर एनएस 200 मुख्य रूप से ग्राफिक्स का प्रयोग काफी तगड़ा देखने को मिलता है। मुख्य रूप से से 4 नए रंग विकल्पों में पेश किया गया है जिसमें की एबोनी ब्लैक, पल मैटेलिक वाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फुल्टर ग्रे मिलता है।

बाइक में ग्राफिक्स का प्रयोग हेडलाइट काउल, फ्यूल टैंक, इंजन काउल और रियर पैनल पर मिलता है। फ्यूल टैंक पर 3D में  पल्सर का बैचिंग किया गया है, जो कि काफी ज्यादा आकर्षक लुक देता है। इसके अलावा गाड़ी के अन्य डिजाइन और हार्डवेयर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। बाइक ट्विन डीआरएल, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल शीट्स, कॉम्पैक्ट एग्जास्ट पाइप और दोनों तरफ 17 इंच के मिश्र धातु के पहिए देखने को मिलते हैं।

Bajaj Pulsar NS200 2023 सुरक्षा और हार्डवेयर

इस अपडेटेड नई पल्सर एनएस 200 में पारंपारिक चली आ रही टेलीस्कोपिक इकाइयों के खिलाफ उपसाइड डाउन फ्रंट फ्रॉक्स मिलता है। पीछे की तरफ प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक को बरकरार रखा गया है, जबकि ब्रेकिंग सेटअप पर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस के साथ संचालित है।

Bajaj pulsar ns 200

इंजन स्पेसिफिकेशन

जैसा कि हमने पहले बताया था की इस के इंजन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है,bajaj pulsar अपने उसी 199.5 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन के साथ संचालित है जो कि 9750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी की पावर और 8000 आरपीएम पर 18.74 एनएम का टॉर्क जनरेटर करती है। यह इंजन विकल्प 6-speed गियर बॉक्स के साथ जुड़ा है।

इसे भी पढ़ें;- अपनी ही Activa की बिगाड़ने बिक्री लॉन्च हुईं New Honda Dio H smart फीचर्स की मिलती है लंबी लिस्ट

Bajaj Pulsar NS200 2023 कीमत

New Bajaj Pulsar NS200 की कीमत भारतीय बाजार में ₹1,49,336 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। जबकि इसका मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 200 4V और होंडा और Honda Hornet 2.0 से बरकरार हैं।

इसे भी पढ़ें;- Bullet का करने राज खत्म आ गई New Harley Davidson X440 लुक और इंजन में देती हैं मात

इसे भी पढ़ें;- KTM Duke 200 देख लड़कियों की बड़ जाती है दिल की धड़कन, जानें कीमत और खास बातें