खूंखार बाइक Bajaj Pulsar NS160 को खरीदना हुआ आसान, बस 5,000 देकर ले जाएं घर

अगर आप भी बजाज पल्सर के सपने देख रहे हैं और आपको पूरा मन है Bajaj Pulsar NS160 को खरीदने का, लेकिन आप अपने बजट के कारण रुक जा रहे हैं। तो आज हम इस लेख में आपको इससे कम कीमत पर कैसे खरीदना है। इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले मैं आपको इसके कुछ विशेषता के बारे में बताना चाहता हूँ। बजाज पल्सर भारत में 2024 में Pulsar सेगमेंट में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाली दोपहिया वाहनों में से एक है। पलसर जनवरी 2024 में 1,84,216 यूनिट की बिक्री की है।

Bajaj Pulsar NS160 EMI Plan

बजाज पल्सर की शुरुआती कीमत 1,24,612 रुपए एक्स-शोरूम है। इसे लेने के लिए आपको अपनी नजदीकी बजाज शोरूम में जाकर 20,000 रुपए  की डाउन पेमेंट कर बजाज पल्सर को अपने घर ले जा सकते हैं। यह आपको 3 साल के कार्यकाल पर 12% के बैंक ब्याज दर से मात्र 5,014 रुपए प्रति महीने के EMI Pla पर दी जाएगी।

Bajaj Pulsar NS160
Bajaj Pulsar NS160

Note:- परंतु ध्यान दे यह EMI Plan आपके राज्य और डीलरशिप के आधार पर अलग अलग हो सकते है। इससे ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करे।

Bajaj Pulsar NS160 Features

बजाज पल्सर की विशेषता की बात करें तो इसमें अब आपको फुली डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। जिसमें आपको स्पीडो मीटर, टेको मीटर, ट्रिप मीटर, टर्न इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर, स्टैन्ड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी के अलावा आपको एक गियर पोजीशन और सर्विस इंडिकेटर मिलता है।

Bajaj Pulsar NS160
Bajaj Pulsar NS160

Bajaj Pulsar NS160 Engine

NS 160 इंजन की बात करें तो इसमें आपको 160cc के सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन  पेस किया गया है। जो BS6 रूप से संचारित होता है यह  इंजन 13.3 बीएचपी का पावर और 14.6nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Bajaj Pulsar NS160 Brakes

एनएस 160 मैं आपको टेलीस्कोपिक फोकस और पीछे की तरफ एक गैस चार्ज मोनोशॉक द्वारा निलंबित किया गया है। इसके पहिए और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको सिंगल चेनल  एबीएस के साथ स्पोर्ट्स स्प्लिट-फाइव-स्पोक एलॉय व्हील्स में आगे और पीछे के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलता है।

Also Read This:- 2024 Bajaj Pulsar NS125 के एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन को देख TVS की बत्ती हुई गुल, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ देखे पूरी जानकारी

Also Read This:- सड़कों पर गदर मचा रही Bajaj Pulsar की ये खतरनाक लुक वाली बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ ले जाए इतनी कीमत पर