Bajaj Pulsar N160 के आक्रामक लुक के सामने मदहोश हुए लड़के बस इतनी कीमत में ले जाए घर 

Bajaj Pulsar N160 Price: बजाज पल्सर N160 आक्रामक लुक के साथ पेश की जाने वाली बजाज की सबसे शानदार मोटरसाइकिल है। इसके आक्रामक डिजाइन शैली इसे सबसे अलग बनती है। इस नेकेड मोटरसाइकिल को बजाज ने जून में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.44 लाख रुपए (ऑन रोड दिल्ली) से शुरू होती है। आज हम इस पोस्ट में आपको बजाज पल्सर N160 की डाउन पेमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे कि आप इसे बहुत ही कम कीमत के साथ घर ले जा सकते हैं। 

Bajaj Pulsar N160 Price

बजाज पल्सर N160 स्ट्रीट बाइक है जो की काफी शानदार डिजाइन के साथ पेश की जाती है। और यह भारत में दो वेरिएंट और तीन रंगो विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1.44 लाख रुपए और इसकी टॉप वैरियंट की कीमत 1.59 लाख रुपए (ऑन रोड कीमत दिल्ली) है। 

Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 Down Payment

बजाज पल्सर N160 को खरीदने के लिए आप अगर 29,999 रुपए की डाउन पेमेंट करते हैं तो यह 3 साल के कार्यकाल के लिए 12% की ब्याज दर से आपको मिलेगी। जिसकी EMI 4,336 रुपए बनती है। इसे आप प्रत्येक महीने जमा कर आसानी के साथ बजाज पल्सर N160 को खरीद सकते हैं। लेकिन यह EMI Plan आपके शहर और राज्य के अनुसार अलग हो सकते हैं। इससे ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें। 

AspectDetails
Price (On-Road, Delhi)₹1.44 lakhs (Base Variant), ₹1.59 lakhs (Top Variant)
Engine164.22cc single-cylinder, 2-valve, oil-cooled engine
Gear5-speed gearbox
Power15.68bhp at 8,750 RPM
Torque14.65Nm torque at 6,750 RPM
SuspensionTelescopic forks (front), Monoshock (rear)
BrakesDisc brakes on both wheels, Dual-channel ABS
MileageApproximately 51.6 km/l
Weight152 kilograms
Fuel Tank Capacity14 liters
RivalsTVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer, Hero Xtreme 160R
Highlight

Bajaj Pulsar N160 Features

बजाज पल्सर N160 में आपको एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट और इसके दोनों तरफ एलइडी डीआरएल मिलते हैं। इसके अलावा इसके फीचर्स सूची में आपको फुली डिजिटल डिस्प्ले और एक एनालॉग आरपीएम मीटर मिलता है। इसके अन्य फीचर्स में आपको इसमें ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, समय देखने के लिए घड़ी और ABS इंडिकेटर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। 

Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 Engine

बजाज पल्सर N160 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 164.22 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 2 वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन से संचालित है। जो 8,750 आरपीएम पर 15.68bhp की शक्ति और 6,750 आरपीएम पर 14.65nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 Suspension and brakes

पल्सर N160 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर  टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है। वही इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। और इसके सुरक्षा सुविधा में डुएल चैनल ABS एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुरक्षा सुविधा मिलती है। 

Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 Mileage

बजाज पल्सर N160 में पावरफुल मोटरसाइकिल होने के साथ-साथ इसमें आपको शानदार माइलेज मिलता है। इसके साथ आपको 51.6 किलोमीटर पर लीटर तक की शानदार माइलेज मिलता है। साथ इस गाड़ी का कुल वजन 152 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है 

Bajaj Pulsar N160 Rival

बजाज पल्सर N160 का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V सुजुकी जिक्सर और हीरो एक्सट्रीम 160R से होता है।  

Also Read This:- Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan खुशियों से खिल उठेंगे आप, मात्र 5,600 रुपए देकर ले जाए घर

Also Read This:- KTM 125 Duke पर राइडिंग करने का सपना अब होगा पूरा, ये EMI Plan देख खुशियों से झूम उठेंगे आप