Bajaj Pulsar N160 EMI Plan: बजाज मोटरसाइकिल इंडिया अपने सेगमेंट की सबसे शानदार और कंटाप लुक मोटरसाइकिल बजाज पल्सर N160 को हाल ही में एक बड़ा अपडेट देते हुए इसके सिंगल चैनल ABS को बंद कर दिया है। यह अब केवल डुएल चैनल ABS के साथ भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आक्रामक लुक के साथ भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल में से है। अगर आप इस साल इस मोटरसाइकिल को खरीदने की सोच रहे हैं। तो हम आपके लिए बेहतर EMI Plan लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप बजाज पल्सर N160 को आसानी के साथ घर ले जा सकते हैं।
Bajaj Pulsar N160 On Road Price In India
बजाज पल्सर N160 भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है एक सिंगल चैनल ABS और दूसरा डुएल चैनल ABS, सिंगल चैनल ABS की कीमत 1,44,766 ऑन रोड और डुएल चैनल ABS की कीमत 1,58,399 रुपए ऑन रोड दिल्ली की पड़ती है। लेकिन कंपनी ने इसके सिंगल चैनल ABS को हाल ही में बंद कर दिया है। अगर आपको यह मार्केट में उपलब्ध है तो आपसे खरीद सकते हैं। हम आपको आगे इसके सिंगल चैनल ABS की EMI Plan के बारे में बताने जा रहे हैं।
Bajaj Pulsar N160 EMI Plan
बजाज पल्सर N160 के सिंगल चैनल ABS की कीमत 1.44 लाख रुपए है अगर आप इसे हमारे द्वारा बताए गए बेहतरीन EMI Plan के साथ खरीदने हैं तो इसके लिए आपको 40,000 की डाउन पेमेंट करने होंगे। जो 3 साल के कार्यकाल पर 12% की ब्याज दर से मात्र 3,958 रुपए की प्रत्येक महीने की EMI Plan के साथ खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह EMI Plan आपके शहर और राज्य के अनुसार अलग हो सकते हैं। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
Bajaj Pulsar N160 Mileage
बजाज पल्सर N160 शानदार स्टाइलिश और आक्रामक लुक के साथ काफी लोगों के द्वारा पसंद की जाती है। यह मोटरसाइकिल दमदार परफॉर्मेंस के साथ दमदार माइलेज भी प्रदान करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 50 से 55 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 152 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है।
Bajaj Pulsar N160 Features
बजाज पल्सर N160 की अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एनालॉग मीटर मिलता है। इसके सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर और वास्तविक समय जैसे रीड आउट मिल जाते हैं। इसके साथ आपके मोबाइल चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधा मिलती है।
Bajaj Pulsar N160 Engine
बजाज पल्सर N160 कि अगर इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए 164.82 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है। जो 8,750 आरपीएम पर 15.68bhp की शक्ति और 6,750 आरपीएम पर 14.65nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस मोटरसाइकिल के साथ आप 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ सफर कर सकते हैं।
Bajaj Pulsar N160 Suspension
बजाज पल्सर N160 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को देखने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की तरफ मोनोशॉक के द्वारा इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। वहीं इसकी ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए सिंगल चैनल ABS के साथ आगे की पहियों पर 280mm डिस्क ब्रेक और पीछे की पहियों पर 230mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।
Also Read This:- New Year Offer Honda Shine अपने भौकाल लुक के साथ मचा रही है तबाई, बस इतनी कीमत की जरूरत
Also Read This:- New Year तोफा Yamaha R15 को ले जाए घर मात्र 6787 रुपए की EMI Plan पर