2024 Bajaj Pulsar N160 के नए अपडेट को देख Yamaha MT गया सदमें में, फीचर्स से कर डाली छुट्टी

2024 Bajaj Pulsar N160 का अपग्रेडेड वर्जन भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी डिजाइन और फीचर्स को देख Yamaha भी पानी पानी हो गया है। भारत में Bajaj Pulsar दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है। बजाज का यह नया डिज़ाइन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। और इसे आप कम कीमत में मात्र 1,22,974 रुपए में अपना बना सकते हैं। वही इसके टॉप वेरिएंट 1,33,000 रुपए में उपलब्ध है। और इसे आप 3 नए कलर वेरिएंट में चुन सकते है।

Bajaj Pulsar की नई मोटरसाइकिल डुअल डिस्क में लॉन्च की गई है। यह बाइक भारतीय बाजारों में सीधा टक्कर Yamaha के MT को देती है।

Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 design

Bajaj Pulsar N160 फीचर्स की बात करें तो यह बाइक Pulsar N250 से प्रेरित है। इसके स्टाइल संकेत में एलईडी डीआरएल के साथ सिंगल-पॉड हेडलाइट, टिंटेड वाइजर, फ्यूल टैंक श्राउड्स, 3डी पल्सर ब्रांडिंग, एक इंजन काउल, अंडरबेली एग्जॉस्ट और पीछे की तरफ स्प्लिट-स्टाइल एलईडी टेललाइट मिलता हैं। 

Bajaj Pulsar N160 Features

इसके साथ ही इसमें एलइडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्ट एलइडी हैडलाइट, और इसके नए अपडेट के साथ अब इसमे फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया गया है, टैंक के पास स्थित यूएसबी चार्जर पोट इसकी अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके डिस्प्ले पर गियर पोजिशन इंडिकेटर स्पीडो मीटर गियर पोजीशन, स्टैंड अनलॉक इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर और साइड इंडिकेटर डिटेकटर भी सामील है।

Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160 Display

Bajaj Pulsar N160 Engine

बजाज पल्सर N160 इंजन को देखे तो इसमें 164.82CC सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। जो कि 8,750 आरपीएम 15.7 बीएचपी का पावर और 6,750 आरपीएम पर 14.6 nm  का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।

बजाज पल्सर के हार्डवेयर सिस्टम को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक शामिल किया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम को संभालने के लिए आगे की ओर 280mm डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 230mm का डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है।

Also Read This:- 2024 Bajaj Pulsar N150, TVS का करने काम तमाम नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च  

Also Read This:- डूबते को मिला तिनके का सहारा Bajaj लेकर आई Pulsar NS 125, स्पोर्टी लुक के साथ खतरनाक माइलेज