Bajaj Pulsar 220F को बजाज फिर से भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। बजाज पल्सर 220F को अगले साल बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसका उत्पादन फिर से शुरू किया जा रहा है जिसकी एक छवि भी सामने आ चुकी है। बजाज के लिए 220f को फिर से लांच करना एक बहुत बड़ी चुनौती नहीं है इसका मुख्य कारण है इसका इंजन पहले से ही bs6 के लिए तैयार है और भारत सरकार की नई 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाली bs6 2.0 के लिए इसमें ज्यादा कुछ खास परिवर्तन नहीं करना है।
Bajaj Pulsar 220F बुकिंग
आप इसकी बुकिंग 1,000 रुपए की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं और इसी मार्च के मध्य तक डिलीवरी की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि यहां डीलरशिप पर आना चालू हो गया है।
इसे भी पढ़ें:- MG Car मचा रही है हाहाकार मार्च 2023 से 60000 रुपए तक बढ़ जाएगी Hector, Astor सहित इस कार की कीमत।
Bajaj Pulsar 220F डिजाइन
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह बाइक काफी हद तक पुरानी बाइक जैसी ही है जिसे की अगले साल बंद कर दिया गया था। यह 1 सेमी फेयर्ड बाइक है जिसमें एक मुख्य हेडलैंप काउल, सोल्डर फेयरिंग और इंजन का काउल है। अन्य विशेषताओं में इसमें एक बड़ी विंडस्क्रीन, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, क्लिप ऑन हेंडलबार, कार्बन फाइबर का डिजाइन तत्व, इस प्लेट सीट्स, और अपस्वेप्ट एग्जास्ट मिलता है।
Bajaj Pulsar 220F इंजन विकल्प
इसमें आपको 220cc का सिंगल सिलेंडर dts-i इंजन मिलता है जो कि bs6 अनुपालन के साथ आता है। यहां इंजन 201 बीएचपी की अधिकतम पावर और 19एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करती है और यह 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है।
Bajaj Pulsar 220F सुविधा
सुविधा में इसमें आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट और 5 स्टेप एडजेस्टेबल, नाइट्रॉक्स रियर सस्पेंशन, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और 120 सेक्शन का रियल टायर मिलता है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ अपग्रेड किया गया है।
Bajaj Pulsar 220F कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.35 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने वाली है।
इसे भी पढ़ें:- भारत में तबाही मचाने के बाद अब इंडोनेशिया में लॉन्च हुई ये मारूति की धाकड़ गाड़ी, बस इतनी कीमत पर
इसे भी पढ़ें:- इन खास फीचर्स के साथ आ रही है नई Hyundai Verna 2023 बुकिंग चालू, इस दिन को लॉन्च