Bajaj Pulsar 125 सपना होगा साकार, अब बस इतनी कीमत पर ले जाए घर  

Bajaj Pulsar 125: अगर आप इस ऑफर सीजन में बजाज पल्सर 125 खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है। बजाज पल्सर वर्तमान में 125 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर और स्पोर्टी कैरेक्टर के साथ आने वाली एक पावरफुल बाइक है। आज हम इस पोस्ट में बजाज पल्सर के सबसे कम ईएमआई प्लान के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं।  

Bajaj Pulsar 125 price and Emi plan  

Pulsar 125
Pulsar 125

पल्सर की कीमत भारतीय बाजार में 95,000 से शुरू होकर 1.08 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली रखी गई है। आप पल्सर 125 को 10,999 की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं। इसके बाद आपको अगले तीन सालों तक 8% ब्याज दर के साथ हर महीने केवल 2,906 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। लेकिन ध्यान दें यह ईएमआई प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकता है अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें।  

Bajaj Pulsar 125 Features list  

सुविधाओं में पल्सर 150 के समान ही फीचर्स इस में भी मिलते हैं। सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, एनालॉग टेकोमीटर जैसी आवश्यक सुविधाएं दी गई है। बजाज पल्सर 125 में आपको बैकलिट बटन की सुविधा मिलती है, जो कि इसे एक प्रीमियम बाइक बनती है। बाइक को सिंगल सीट और स्प्लिट सीट दोनों विकल्पों के साथ पेश किया जाता है।  

Bajaj Pulsar 125 Engine  

Pulsar 125
Pulsar 125

बाइक को संचालित करने के लिए 124.4 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाता है जो की 8500 आरपीएम पर 11.64 बीएचपी और 6500 आरपीएम पर 10.28 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 125cc सेगमेंट बाइक में यह सबसे अधिक पावरफुल बाइक है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स विकल्प के साथ संचालित किया जाता है। पल्सर 125 का टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा की है।  

बाइक में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है, जो की 50 kmpl का माइलेज का दावा करती है।  

Bajaj Pulsar 125 Varient and colours  

पल्सर 125 को 6 वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, इसके साथ ही इसे आठ रंग विकल्प मिलते हैं, जिसमें की Blue Carbon Fiber, Red Carbon Fiber, Blue Carbon Fiber, Red Carbon Fiber(split seat), Neon Silver Single seat, Black Solar Red, Black silver, Pewter Grey शामिल हैं।  

Pulsar
Pulsar

Bajaj Pulsar 125 Suspension and Breaks  

बाइक में सस्पेंशन सेटअप के तौर पर सामने के तरफ टेलीस्कोप और पीछे की तरफ ट्विन गैस शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए से कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसे सामने की तरफ 170mm ड्रम और पीछे की तरफ भी 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। टॉप मॉडल में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। पल्सर 125 को आगे पीछे दोनों तरफ एलॉय व्हील्स के साथ 17 इंच का व्हील साइज मिलता है।  

Bajaj Pulsar 125 Rivals  

पल्सर 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda SP 125, TVS Raider 125 और Hero Glamour के साथ होता हैं।