कुछ खास बातें
- Bajaj platina ABS 110 launch कर दिया गया हैं
- यह पहली इन सैगमेंट बाइक होने वाली है ABS के साथ
- इसमें इसके अलावा ओर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है
Bajaj अपनी गाड़ियों में सुरक्षा में वृद्धि कर रही हैं। Bajaj platina ABS 110 launch किया गया है जिसमें की अब से ABS मिलने वाला है। यह 100cc से 110cc की सैगमेंट में पहली बाइक होने वाली है जिसे भारत में इस तरह की सुरक्षा मिली हो। बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर भी मिलता है जो ABS इंडिकेटर सहित सूचनाओं को दर्शाता है।
Bajaj platina ABS 110 launch update
इसे लॉन्च करने के कई कारण है, यह बाइक की कीमत एक आम आदमी की बजट में आती है। ओर साथ ही यह एक अच्छा माइलेज निकाल कर देता हैं।
आजकल बाइक पर सवारी करना कोई बड़ी चुनौती से कम नहीं है कब क्या हो जाए इसका कोई पता नहीं होता हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सड़क हादसे में मौत में 45% लोग बाइक सवार ही होते हैं।
इसका मुख्य कारण बाइक के सामने आचनक कोई जानवर का आ जाना, आचनक ब्रेक, हैंडलिंग, लापरवाही से बाइक चालान, खराब सड़के, गढ्ढे, गलत दिशा में गाड़ी चलाना आदि इसका कारण हैं।
इस तरह से स्थिति में ABS आपकी काफी मदद कर सकती हैं, जैसे की संतुलन बनाना, हैंडलिंग में सुधार, सामने से टक्कर में बचाओ, फिसलने की समस्या में कमी, ओर तो ओर आपको दुर्घटनाग्रस्त होने से बदल सकती है जिससे कि आपको परिणाम स्वरूप कम गंभीर चोटें लग सकती है और आपकी जान बच सकती है। यह भारत की सड़कों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा बन जाता है।
Bajaj platina ABS 110 launch features
इसमें बेहतर ब्रेकिंग के आलावा भी डिजिटल स्पीडोमीटर से लैस हैं। यह ABS इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर और गियर गाइडेंस कई तरह की जानकारी देता हैं। Platina 110 में लंबा फ्रंट और रियर सस्पेंशन हैं जिससे की कम झटका का अनुभव होता हैं। बाइक की लंबी, चौड़ी ओर अच्छी से गद्देदार सीटें पीछे बैठे हुए पैसेंजर को आराम की राइड देता हैं। इसके अलावा इसमें एकीकृत एलईडी डीआरएल के साथ हैडलैंप है, जो की राइडर को अच्छी राइडिंग के लिए मदद करता हैं।
इसे भी पढ़ें:- TVS Apache RTR 160 4V special edition लॉन्च ये खास बदलाव करेगी कमाल
Powertrain
इसमें 115.45cc का एयर कुल्ड मिल द्वार संचलित हैं जो की 8.44bhp ओर 9.81nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें 17इंच का व्हील मिलता हैं। ओर 11L का ईंधन टैंक हैं।
Bajaj platina ABS 110 launch price and Rivals
इसकी कीमत 72,224 हजार रूपए की एक्स शोरूम से शुरू होती हैं, इसका मुकाबला TVS star City Plus, Hero splendour Plus और Honda city 110 dream’ से होता हैं।
इसे भी पढ़ें:- Updated TVS Raider 125 TFT लॉन्च मिलता है बवाल फीचर्स