थर-थर कांपने लगी Ola और Ather, Bajaj Chetak की इस फीचर्स को देखकर 

Bajaj Chetak New Features: बजाज मोटरसाइकिल इंडिया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में एक बड़ा अपडेट देकर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस अपडेट में बजाज चेतक को एक बड़ी डिजिटल डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। जिससे अब बजाज चेतक के खरीदने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इस बड़े अपडेट को देखकर थर-थर कांपने लगी Ola और Ather 

Bajaj Chetak On road Price

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस नए वेरिएंट को लॉन्च करने के बाद अब बजाज चेतक के कुल5 वेरिएंट हो गई है इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,23,169 लाख रुपए (ऑन रोड कीमत दिल्ली) है। 

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak
वेरिएंट कीमत रेंज/टॉप स्पीड
चेतक अर्बन स्टैंडर्ड [2024]₹ 1,23,169113 किमी, 63 किमी प्रति घंटा
चेतक प्रीमियम [2024]₹ 1,43,586126 किमी, 73 किमी प्रति घंटा
चेतक अर्बन टेकपैक [2024]₹ 1,45,660113 किमी, 73 किमी प्रति घंटा
चेतक प्रीमियम संस्करण [2023]₹ 1,47,704108 किमी, 63 किमी प्रति घंटा
चेतक प्रीमियम टेकपैक [2024]₹ 1,54,099126 किमी, 73 किमी प्रति घंटा
Bajaj Chetak On Road Price

Bajaj Chetak New Features

 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसमें यह पहले की भांति और अधिक आधुनिक और फीचर्स लोडेड हो गई है। इसकी टेकपैक वेरिएं में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशंस के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे सुविधा को लैस किया गया है। इसके अलावा इसमें म्यूजिक कंट्रोल हिल हॉल एसिस्ट और रिवर्स मोड जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। 

Bajaj Chetak Electric Scooter
Bajaj Chetak Electric Scooter

Bajaj Chetak Battery Pack

बजाज चेतक की इस वेरिएंट के साथ 3.2 किलोवाट ip67 रेटेड लिथियम आयन बैट्री का इस्तेमाल किया गया है। यह एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है। जो 4 किलो वाट की शक्ति और 16nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि यह 73 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 113 किलोमीटर की रेंज तक का सफर तय कर सकता है। 

Bajaj Chetak Brakes

इसके हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओर सिंगल साइडेड अग्रणी लिंक सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन से इसे नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए सीबीएसई ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे की पहियों पर डिस्क और पीछे की पहियों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है 

Also Read This:- New Bajaj Pulsar N160 के कंटाप लुक ने लड़कियों का होश उड़ाया, ले जाएं घर बस 4,260 रुपए में  

Also Read This:- Bajaj Pulsar NS 125 के स्पोटी लुक ने गिराई KTM Duke पर गाज, कम कीमत में अधिक फीचर्स