बजाज स्कूटर भारत में क्रिस्टल डीटीएसआई 95 सीसी को 2012 में बंद करने के बाद बजाज की आईसी स्कूटर सेगमेंट में अभी तक कोई भी स्कूटर मौजूद नहीं है। शिवाय Bajaj Chetak Electric Scooter की। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट के साथ बजाज ने फिर से स्कूटर में कदम रखा है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के बाद साल 2022 में बजाज के पास सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बची है। और बजाज ने भारत में साल 2022 मे चेतक की लगभग 30,000 यूनिट बिक्री की है जो 2023 में दोगुनी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
लेकिन इससे पहले एक खबर आ रही है कि बजाज चेतक को अपडेट करने की तैयारी हो रही है जो कि अब पूरी हो चुकी है इसे 2023 में नए अपडेट के साथ लॉन्च करने जा रही है। इस नए संस्करण को 2423 कोड वेरिएंट नाम दिया गया है। नई बजाज चेतक प्रीमियम के समरूप होने के साथ अधिक रेंज की उम्मीद की जा रही है। बैटरी की क्षमता अभी भी वही है लेकिन सॉफ्टवेयर और कंट्रोलर एल्गोरिदम में सूक्ष्म परिवर्तन प्रतीत होते देख रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:- Kia Carens लेने के लिए करना होगा अब इतना इंतजार, नई रिपोर्ट आई सामने
जिससे वही बैटरी से अधिक रेंज की सुविधा मिलती है। बजाज चेतक के पास दो वेरिएंट उपलब्ध थे और नए वैरीअंट के अपडेट में केवल चेतक के प्रीमियम संस्करण जोकि चेतक का अपडेट ही कहा जा सकता है। और इसका नाम 2423 प्रीमियम रखा गया है। जो किसका बेस वैरीअंट होने जा रहा है।
Bajaj Chetak Electric Scooter रेंज और बैटरी पैक
बजाज चेतक की रेंज की बात करें तो इसमें आपको पुराने मॉडल के साथ 4.2 किलो वाट की पावर मोटर और 4.0 किलो वाट की निरंतर शक्ति के साथ 90 किमी इको मूड और 80 किमी सपोर्ट मूड में मिलती थी। पर अब इस नए अपडेट में वही बैटरी के साथ 108 किमी रेंज मिलने की संभावना है।
इसकी बैटरी पैक की बात करें तो इसमें आपको पहले की तरह 50.4 V और 57.24 Ah की बैटरी मिलती है। और यह 2.480 kWh बैटरी उर्जा की गणना करती है। जिससे 2.480 kWh प्रयोग करने के योग्य है। और इस बैटरी का वजन 24.5 किलोग्राम है।
Bajaj Chetak Electric Scooter फीचर्स
बजाज चेतक फीचर्स में उम्मीद की जा रही है। मैटेलिक बॉडी, IP67-रेटेड बैटरी, ट्यूबलेस टायर्स के साथ 12” एलॉय, बैक-लाइटिंग के साथ सॉफ्ट-टच स्विचगियर, 18L बूट स्पेस, 4L ग्लोव बॉक्स, LED लाइटिंग जैसी फीचर्स मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको एक एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कॉल रिजेक्ट और नेविगेशन, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर और ऑडोमीटर जैसी फीचर्स होने की संभावना है।
Bajaj Chetak Electric Scooter कीमत
बजाज चेतक की 2023 मॉडल के कीमत 1,54,189 रुपए एक्स शोरूम होने की आशंका जताई जा रही है और इसे 4 रंगों में पेश किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:- अपनी भौकालीता को करने फिर से स्थापित, आ रही है Innova crysta नए रूप में, कीमत करेगा धमाका
इसे भी पढ़ें:- February ओर March में लॉन्च होने जा रही है ये upcoming cars, जिन्हें जान कर आप हो जायेंगे खुश