Royal Enfield को देने कड़ी टक्कर फिर से आई नई रूप में Bajaj Avenger 220 Street कीमत बस इतनी की जान के उड़ जायेंगे आपके होश। बजाज मोटर्स में भारत में फिर से अपनी स्ट्रीट बाइक को उतार दिया है। इसे 2020 में पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसकी अनौपचारिक रूप से भारतीय बाजार में बुकिंग शुरू कर दी गई है ₹2000 के टोकन राशि के साथ।
Bajaj Avenger 220 Street सीधे तौर पर रॉयल इनफील्ड को टक्कर देती है, रॉयल इनफील्ड की गाड़ियां बहुत ज्यादा महंगी होती है एक मिडिल क्लास खरीदार के लिए इनकी गाड़ियां लेना संभव नहीं होता है, लेकिन बजाज मोटर्स ने इसी का समाधान करते हुए बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट को लॉन्च किया है।
इसके अलावा भी बजाज मोटर्स की भारतीय बाजार में अन्य दो बाइक इसी सीरीज में पेश करती हैं जिसमें कि बजाज एवेंजर 220 क्रूज़ और बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट।
Bajaj Avenger 220 Street इंजन विकल्प में क्या बदलाव है
इंजन विकल्प की बात करें तो यह अपने क्रूज़ वैरीअंट के इंजन का उपयोग करने वाला है 220cc सिंगल सिलेंडर मोटर जोकि 18.76 बीएचपी की शक्ति और 17.55 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स, ड्यूल रीयर सॉक्स और ब्रेकिंग हार्डवेयर भी क्रूज़ वेरिएंट से ही लिए गए हैं।
Bajaj Avenger 220 Street डिजाइन
220 स्ट्रीट के डिजाइन की बात करें तो यह 220 क्रूज से अलग डिजाइन लेकर आती है। इसमें राउंडेड हेडलैंप और इंडिकेटर, छोटा वाइजर, लॉन्ग स्लीपिंग ब्लैक आउट एग्जास्ट, पुरानी डिजाइन वाली फुल टंकी, ऑल ब्लैक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्रूजर से अलग एक साफ और सिलहुट डिजाइन मिलता है जिसमें की एक बड़ी फ्रंट विंडस्क्रीन, सामने की तरफ क्रोम का इस्तेमाल और एक गद्देदार बैक्रेस्ट भी मौजूद है।
Bajaj Avenger 220 Street फीचर्स और कीमत
सुविधाओं की बात करें तो इसमें आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्यूल इंडिकेटर, टाइम एंड टेंपरेचर, एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधा मिलती है।
इसकी कीमत वर्तमान में बिक्री पर उपलब्ध बजाज अवेंजर 220 क्रूज़ वैरीअंट के समान ही होने वाला है जिसकी कीमत 1.43 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू है। यही कीमत पर बजाज अपनी नई अवेंजर 220 स्ट्रीट को भी बचेगी।
इसे भी पढ़ें:- TVS Bike लेने वालो के लिए आए बुरी ख़बर कंपनी ने इस मॉडल की कीमतों को बढ़ाया, जानें नई क़ीमत
इसे भी पढ़ें:- Honda के इन गाड़ियों के सामने सबकी बोलती बंद, ये है top 5 Honda bikes, चलता है राज इनका