ऑडी ने भारत में इस साल फरवरी 2023 अपनी एक नई कूप एसयूवी को लॉन्च किया है जिसे ऑडी Q3 स्पोर्टबैक के नाम से जाना जाता है। यह Audi Q3 Sportback लग्जरियस के साथ अत्यधिक फीचर से भरपूर है। और इसकी कीमत 51.43 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। Audi Q3 Sportback केवल टॉप-स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम में उपलब्ध है और मानक Q3 SUV की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये अधिक महंगा है और इस एसयूवी को ऑडी की तरफ से पहले 2 लाख रुपए की टोकन राशि पर ग्राहकों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
Audi Q3 Sportback डिजाइन
ऑडी Q3 स्पोर्टबैक को मानक रूप से स्टाइलिंग पैक देखने को मिलता है और मानक Q3 एसीबी की तुलना में अद्वितीय डिजाइन पेश करता है इसके आगे की तरफ बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल दिया गया है इसके Q3 एसयूवी के तुलना में विपरीत हनीकॉम्ब पैटर्न दिया गया है इसके अलावा इसमें सिल्वर फिनिश के साथ अधिक त्रिकोणीय आकार एयर इंटेक्स भी देखने को मिलता है Q3 स्पोर्टबैक में 10 स्पोक, 18 इंच के अलॉय और शार्प रेक्ड रूपलाइन मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- Audi की ये बिंदास लक्जरी कार आ रही है इस तारीख को भारतीए बाजार में, गजब के लुक के साथ
Audi Q3 Sportback फीचर्स
Audi Q3 Sportback के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Q3 एसयूवी जैसी ही फीचर्स दिया गया है पर इसमें और भी फीचर्स को शामिल किया गया है जैसे 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जेसी एक्स्ट्रा फीचर्स शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमे पूर्वतर एसयूवी Q3 के समान 10 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 30 कलर एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर सपोर्ट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट जैसी फीचर्स मिलता है।
Audi Q3 Sportback इंजन
Q3 Sportback की इंजन की बात करें तो इसमें आपको पूर्वतर एसयूवी Q3 के समान इंजन मिलता है जिसमें 2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ जोकि 190 एचपी का पावर और 320 nm का टॉर्क उत्पन्न करता है जिसे 7-speed टोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। जो महज 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है इस मॉडल में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।
Audi Q3 Sportback सुरक्षा
Audi Q3 Sportback मे यात्रियों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और एक टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टीपीएमएस, रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- आ रही है ये Audi की चमचमाती गाड़ी जोकि प्रीमियमनेस का है भंडार और शुरू हुई बुकिंग, ज्यादा नहीं करवाएगी इंतजार
इसे भी पढ़ें:- Audi RS7sportback को भारत में किया गया बंद आती थी इन कमाल के फीचर्स और सेफ्टी सुविधा के साथ जानें क्या है कारण