7 जनवरी को आने वाली है Ather Energy ये सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर मैक्सी जैसा डिजाइन

कुछ खास बातें

  • Ather energy अपनी न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर को 7 जनवरी को
  • 450X का किफायती संस्करण होने वाला हैं
  • इसे बेंगलुरु स्थित स्टार्ट पर सामुदायिक दिवस पर पेश किया जाएगा

Ather energy आगामी 2023 में कई बड़े ओर रोमांचक करने जा रही है। कंपनी आने वाली 7 जनवरी को अपनी फैसिलिटी मैं कुछ नया अनावरण करने जा रही है संभवतः हो सकता है कि यह नई ई स्कूटर हो सकती है।

450x electic scooter

इसे भी पढ़ें:- Citroen C3 electric जल्द होगी लॉन्च हुआ कन्फर्म सभी जानकारी

Ather Energy 7 जनवरी

इसे बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप मैं 7 जनवरी को समुदायिक दिवस है, जहां पर Ather energy अपने ग्राहकों को आमंत्रित करेगी। और इसी कार्यक्रम के दौरान कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर कम से कम एक  450x एक संस्करण का अनावरण कर सकता है। अगर हम पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्टार्टअप कंपनियां अपने ग्राहकों को अपने फैसिलिटी में बुलाकर सम्मानित कर कर, उन्हें अच्छा महसूस करवाती है, और इसके साथ ही उन्हें अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक हिस्सा महसूस करवाती है।

Ather Energy

अभी तक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अधिकारी के तौर पर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन एक नई इलेक्ट्रिक के शोकेस होने के काफी संभावना है। ब्रांड को Ather 450x जेनरेशन 3 को लॉन्च किए हुए लगभग 6 महीने का समय हो चुका है। इसलिए हो सकता है इसी मॉडल को अधिक विस्तारित रेंज और सुविधाओं के साथ लॉन्च किया जाएगा, वर्तमान में अथर्व 450x gen 3 लॉन्च कीमत से अधिक महंगा हो गया है। Ather कंपनी भारत के कई क्षेत्रों में विस्तार कर चुकी है, और इसी कारण से 450x का एक सस्ता संस्करण लॉन्च करने और व्यापक उपभोक्ता आधार को पूरा करने के लिए संसाधन है।

इसे भी पढ़ें:- MG Air electric की जासूसी छवि बनेगी 36,000 यूनिट लॉन्च जनवरी