New Ather 450x Gen 3 भारत में इस कीमत के साथ हुई लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर मिलेगी इतनी रेंज

भारत के bangalore में स्थिति इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ather energy ने अपनी New Ather 450x Gen 3 को लॉन्च कर दिया है| Ather 450x Gen 3 की शुरुआती कीमत 1.44 लाख रुपए (ex showroom) हैं, वही 450X Gen 3 Pro-Pack की कीमत 1.66 लाख रुपए (ex showroom) हैं|

Ather 450x कंपनी की प्रमुख बैटरी संचालित पेशकश की तीसरी पीढ़ी के मॉडल के रूप में सामने आया है| इसे नए स्कूटर में आपको अपडेटेड फीचर्स और अन्य प्रमुख सुधारों के साथ पेश किया गया है| Ather कम्पनी का कहना है, यह अब तक का सबसे बड़ा 450x के रूप में सामने आया है|

ather 450x gen 3 battery

इस नए स्कूटर में आपको 3.7kwh का लिथियम – आयन बैटरी पैक और 74 Ah का क्षमता आता हैं| पुराने स्कूटर में 2.9kwh पर एक महत्वपूर्ण अपडेट है जो 116 km की single charge रेंज के लिए जाना जाता हैं| अपडेटेड मॉडल भारत के सड़कों के आधार पर 146km की रेंज का दावा करता हैं| इस स्कूटर में अलग -अलग Driving mood आते हैं – warp , sport, ride, smart eco और fco mode|

बैटरी का charging time (0-80% Home charging) 4 घंटे 30 min है, जबकि 0-100% home charging का समय 5 घंटे 40 मिनट हैं| स्कूटर को 1.5km/min के fast charging (0-50% soc) विकल्प के साथ भी पेश किया जाता है, जबकि 50-80% soc 1km/min पर प्राप्त होता हैं|

Ather 450x में Led backlight function के साथ 7inch का LCD touchscreen display मिलता हैं| इस screen में आपको speed limit, charging, renge, connectivity status, और बहुत कुछ प्रदर्शित करता हैं|

Ather 450X Pro पैक पांच राइडिंग मोड्स – स्मार्ट इको, इको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग, हिल असिस्ट, ब्लूटूथ कम्पैटिबिलिटी, म्यूजिक और कॉल डिस्प्ले, ऑटो-इंडिकेटर ऑफ, नेविगेशन, गाइड-मी-होम लाइट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट और रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलता है। 450X प्रो पैक संस्करण को चार्ज करने मे 5 घंटे 40 मिनट का समय लगता है।

Company ने इसका अधिक और ज्यादा जल्दी उत्पन्न करने के लिए Arai से प्रमाण पत्र भी हासिल किया हैं, इससे कंपनी जल्द ही इसका उत्पन्न करने में सक्षम होगी|

ये भी पढ़ें:- TVS Raider अब आने वाली हैं शामत जल्द लॉन्च होने वाली हैं New Hero Xtreme 125 , इस कीमत के साथ

ये भी पढ़ें:- Hero की अब लगने वाली है लंका आ रहा है New TVS Apache RTX जल्द होगी लॉन्च