Ola का खेल खत्म, लक्जरी पैक के साथ Ather 450 Apex भारतीय बाजार में लॉन्च  

Ather 450 Apex: एथर एनर्जी भारतीय बाजार में एक बार फिर धमाकेदार एंट्री के साथ एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 एपेक्स को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ लेवल 1 के एडवांस फीचर्स पेश किए गए हैं। साथ ही इसके डिजाइन मानक मॉडल के समान नजर आता है। लेकिन इसके बॉडी किनारे पर पारदर्शी पैनल का बॉडी वर्क मिलता है। जिसके अंदर नारंगी रंग की फ्रेम दिखता है।  

Ather 450 Apex Features

एथर 450 एपेक्स सेगमेंट की सबसे अधिक सुविधा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके साथ 6 राइट मोड- स्मार्ट इको, इको, राइड, स्पोर्ट, वॉर्प और वॉर्प प्लस मिलता है। इसके अन्य सुविधा में 7 इंच टच स्क्रीन डिजिटल डिस्पले पेश की गई है। इसके अलावा इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फूल एलईडी रोशनी, हिल हॉल एसिस्ट, ऑटो ब्राइटनेस, पार्क एसिस्ट और ऑटो इंडिकेटर कट ऑफ, कोस्टिंग रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर से लैस किया गया है।  

इसके अतिरिक्त फीचर्स के में कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ वॉइस एसिस्ट टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, स्टैंड अलर्ट, बैटरी पोजीशन और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।  

Ather 450 Apex
Ather 450 Apex

Ather 450 Apex Battery Pack

एथर 450 एपेक्स को पावर देने के लिए इसमें 3.7kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित किया गया है। जो  7kW मोटर तक पहुंचती है। एथर 450 एपेक्स के साथ कंपनी दावा करती है कि यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 157 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज प्रदान करता है। बता दे की एथर 450 एपेक्स अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिक स्पीड प्रदान करती है। यह महज 2.9 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।  

Ather 450 Apex Price In India

एथर 450 एपेक्स को भारतीय बाजार में 1.89 लाख रुपये एक शोरूम के बीच लॉन्च किया गया है। इसी के साथ यह एथर की अब तक की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में शामिल हो गई है। एथर 450 एपेक्स में आपको 22 लीटर अंदर सिटी स्टोरेज की भी सुविधा मिलती है। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन 111.6 किलोग्राम का है।  

Ather 450 Apex
Ather 450 Apex

Ather 450 Apex Suspension and brakes

एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक के द्वारा नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेक के कार्य को करने के लिए आगे की पहियों पर 200 mm डिस्क ब्रेक और पीछे की पहियों पर 190mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। 

Also Read This:- Hero और Honda को मिट्टी में मिलाने, आई Pulsar की ये स्टैंडर्ड बाइक 65kmpl के माइलेज के साथ, सस्ती कीमत पर  

Also Read This:- 2024 Bajaj Chetak Premium एक बड़ी Display के साथ करने मार्केट में राज हुई लॉन्च, देखे कीमत