Tata Nano को छोड़ लोग अब हुए अब MG Comet के दिवाने, फीचर्स की लिस्ट ओर कीमत देख आप खुशी से हो जाओगे गदगद ऐसी है यह गाड़ी।
दरअसल बात यह है कि एमजी मोटर जल्दी भारतीय बाजार में अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी को लाने का ऐलान कर दिया है। एमजी मोटर ने इसका नाम MG Comet रखा है। एमजी का कहना है कि यह नाम 1934 के लोकप्रिय ब्रिटिश हवाई जहाज से लिया गया है, जिसने इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया मैप रॉबर्टसन एयर रेस में भाग लिया था। अगर आप एमजी की अन्य गाड़ियों की तरफ भी देखते हैं तो उनका नाम भी किसी ना किसी हवाई जहाज से ही प्रेरित नजर आने वाली है जैसे हेक्टर और ग्लोस्टर है।
MG Comet इलेक्ट्रिक डिजाइन
एमजी कमेंट इलेक्ट्रिक को इंडोनेशिया में एक अलग नाम से बेचा जाता है, इसके अलावा भी यह गाड़ी वैश्विक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में पेश की जाने वाली एमजी कीजिए छोटी गाड़ी विदेश में बिजी जाने वाली एमजी वूलिंग एयर इवी के तरह ही डिजाइन के साथ आती है।
इसमें आगे की ओर पवरनी की लंबाई पर चलने वाली एक बड़ी एलइडी लाइट, ढक्कन के पीछे चार्जिंग सॉकेट जोकि आगे की ओर दिया गया है, दो रंगों की पेशकश मैं आगे का बंपर, एक चौड़ा एयर डैम, वर्टिकली स्टैक्ड, एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, आरवीएम टर्न इंडिकेटर, इसके अलावा भी आरबीएम पर क्रोम का उपयोग और सभी पिलर ब्लैकआउट मिलते हैं। गाड़ी के पीछे की तरफ के डिजाइन के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है जहां तक उम्मीद की जा रही है कि यह विदेश में बिछाने वाली होली के समान होगी।
MG Comet रंग विकल्प
एमजी के तरफ से पेश की जाने वाली है सबसे छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी को पांच रंग विकल्पों में पेश किया जाना है जिसमें की सफेद, नीला, हरा, पीला और गुलाबी शामिल है। इसमें 4 लोगों के बैठने की जगह दी गई है, अंदर जाने का रास्ता ड्राइवर की दूसरी तरफ वाली गेट से दी गई है, जैसे कि महिंद्रा थार में मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Ciaz 2023 updated अवतार में होगी जल्द लॉन्च, मिलेगा BS6 2.0 इंजन, माइलेज में बढ़ोतरी
MG Comet बैटरी और रेंज
इस छुटकू से देखने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी में 2 बैटरी पैक का विकल्प पेश किया गया है जिसमें कि पहला 17.3 काम मिलता है जोकि 200 किलोमीटर रेंज का दावा करती है, जबकि दूसरा 26.7 का मिलता है जोकि 300 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। लेकिन यह कंफर्म नहीं होता है कि इनमें से कौन सा बैटरी विकल्प भारत में लॉन्च होने वाली इस मॉडल में दिया जाएगा।
MG Comet फीचर्स
फीचर्स मै गाड़ी अपने इस सेगमेंट में लीडर आप मान सकते हैं लेकिन कीमत के हिसाब से नहीं। इस गाड़ी में महिंद्रा एक्सयूवी 700 की तरह एक लंबी स्क्रीन मिलती है जोकि 10.25 इंच का है जिसमें कि आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी तकनीकी भी पेश किया गया है। इसके अलावा गाड़ी में सिल्क एयर वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा आदि दी गई है।
इसे भी पढ़ें:- Toyota ने चुपके से बड़ा दी अपनी इस प्रिमियम 7 सीटर गाड़ी की कीमत, अब लोगों को देने होगें इतने अधिक
MG Comet कीमत और प्रतिद्वंदी
इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है लेकिन जहां तक विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी कीमत ₹10,00,000 से 15,00,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाने वाली है। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर टाटा टियागो इलेक्ट्रिक और हाल ही में लॉन्च हुई Citroen C3 EV से होने वाला है।
क्या यह इस सेगमेंट में राज कर रही टाटा टियागो को मुकाबला दे पाएगी या नहीं यह तो समय ही बताएगा।
इसे भी पढ़ें:- Tata Nexon facelift 2023 ADAS का हुआ इंतज़ार खत्म, आ रही है करने धमाका
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar की इतनी प्रतीक्षा अवधि की आपके उड़ जाएंगे होश, नई रिपोर्ट आई सामने