TVS Apache RTR 310 इस कीमत पर मिलने वाली सबसे ज्यादा फ्यूचरिस्टिक मोटरसाइकिल, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

TVS Apache RTR 310 इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा फ्यूचरिस्टिक मोटरसाइकिल है, जिसे कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया है। यह मोटरसाइकिल इस कीमत में मिलने वाली सबसे ज्यादा फ्यूचरिस्टिक मोटरसाइकिल है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपए एक्स शोरूम है। 

आज हम इस पोस्ट में टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में मिलने वाले गजब के फीचर्स के साथ-साथ इसके विशेषताओं को डिटेल से बताने वाले हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में 312.12 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। इस मोटरसाइकिल का कुल बजट 179 किलोग्राम है और इसके साथ 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी आती है।  

विशेषताएंविवरण
इंजन312.12 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड
शक्ति30.35bhp @ 9,700 आरपीएम
टॉर्क28.5nm @ 6,650 आफ पर
गियरबॉक्स6 स्पीड, स्लिपर-एंड-असिस्ट क्लच
फ्यूल टैंक कैपेसिटी11 लीटर
वजन179 किलोग्राम
Highlight
TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 Features

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में आपको हॉटटेड सीट  (क्लाइमेट कंट्रोल सीट) मिलता है। जिसकी मदद से आप इसकी सीट को इच्छा अनुसार गर्म और ठंडा कर सकते हैं। इस तरह के फीचर्स आपको इस कीमत पर अन्य किसी मोटरसाइकिल में देखने को नहीं मिलता है। इसके अलावा इसके अन्य सुविधा में आपको कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग क्रूज़ कंट्रोल जैसे आधुनिक सुविधा मिलती है।  

इस मोटरसाइकिल के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश किया जाता है। जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, जीपीएस, नेविगेशन सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर से भी लैस किया गया है।  

इसके स्टैंडर्ड फीचर्स की रूप में किसके साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, इंजन सर्विस इंडिकेटर, स्ट्रेड अलर्ट, इंजन कट ऑफ स्विच के साथ आपको पांच रीडिंग मूड- स्पोर्ट, ट्रैक, अर्बन, रेन और सुपरमोटो मिलता है। 

TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 Price 

 ModalEx-Showroom Price
Apache RTR 310 Standard₹ 2,42,990
Apache RTR 310 Arsenal Black with Quickshifter₹ 2,57,990
Apache RTR 310 Fury Yellow₹ 2,63,990
Price

TVS Apache RTR 310 Engine

RTR 310 टीवीएस की अब तक की सबसे ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल है। इसके साथ 312.12 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 9,700 आरपीएम पर 30.35bhp की शक्ति और 6,650 आफ पर 28.5nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है। इसमें राइडर की सहायता के लिए स्लिपर-एंड-असिस्ट क्लच का भी लाभ मिलता है। कंपनी दावा करती है कि यह मोटरसाइकिल 150 किलोमीटर की टॉप स्पीड से सफर कर सकता है। 

TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 Suspensions and brakes

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की सस्पेंशन और ब्रेक के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओर यूएसडी फोर्क्स  पीछे की तरफ मोनोशॉक के द्वारा निलंबित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए डुअल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।

TVS Apache RTR 310 Rival 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 का मुकाबला भारतीय बाजार में KTM Duke 390 और BMW G310R से होता है।

Also Read This:- मिल गया, लड़कियां पटाने का फार्मूला, मरती है KTM के इस लुक के पीछे, घर ले जाएं इतनी सस्ती कीमत पर, विश्वास नहीं होगा 

Also Read This:- Upcoming Bike in India 2024: Royal Enfield, KTM, Bajaj के ये बाइक लॉन्च होते ही अपने पॉवर और फीचर्स से मचाएंगी तबाही