MS Dhoni के गराज में एक और नई बाइक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी जिन्होंने अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया। आज उन्होंने अपने गराज एक और नई बाइक को शामिल कर लिया है। यह बाइक को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। जिसकी डिलीवरी अब शुरू हो गई है। और फर्स्ट डिलीवरी धोनी को मिला है क्योंकि एमएस धोनी टीवीएस के ब्रांड एमिस्टर होने के साथ एक फेमस और बाइक प्रेमी क्रिकेटर है।
MS Dhoni को कौन नहीं जानता है यह पूरे भारत के लोगों के दिलों पर एक फेवरेट कैप्टन और एक विकेट कीपर के रूप से राज करते हैं। धोनी के पास एक से बढ़के एक गाड़ियों का कलेक्शन है। जिसमे से 100 से अधिक मोटरसाइकिल है। धोनी काफी ज्यादा मोटरसाइकिल राइडिंग के शौकीन हैं। इनके पास आपको कावासाकी कावासाकी निंजा एच2, एक्स132 हेलकैट, यामाहा आरडी350, राजदूत, सुजुकी शोगुन, यामाहा आरएक्स100, टीवीएस अपाचे 310 के अलावा धोनी के पास डुकाटी जैसी फेमस बाइक है।
MS Dhoni के गराज में एक और नई बाइक
धोनी ने अपनी गाड़ी की कलेक्शन के साथ आज एक और नई बाइक को खरीदा है। जिसे TVS Ronin के नाम से जाना जाता है TVS Ronin के फीचर्स और स्टाइल जबरदस्त है इसकी शुरुआती कीमत ₹149000 से ₹170650 ex-showroom है।
TVS Ronin डिजाइन
TVS Ronin को एक प्रीमियम के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है इसके फ्रंट में टी आकार का सिग्नेचर पोजीशन एलईडी हेड लैंप दिया गया है। जो गोलाकार आकार के एलइडी हेडलैंप के बीच में फिट है। जो इसे बेहतर लुक प्रदान करता है इसमें तीर के आकार का एलईडी टर्न सिग्नल और पीछे की ओर एक क्रिस्टलीय लाइट बार जी इसे स्टाइलिश बनाता है।
इसे भी पढ़ें:- ले जाइए इस कीमत पर अपने घर एक रॉकेट, लुक्स में टेस्ला भी फेल, एक बार चार्ज करने पर 708km की रेंज
TVS Ronin फीचर्स
TVS Ronin मैं इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ और इसमें ट्रिप मीटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और राइड मोड इंडिकेटर के अलावा टीवीएस के स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड व्हीकल सिस्टम के साथ इसमे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल के साथ-साथ एसएमएस अलर्ट और वॉयस असिस्ट की भी सुविधा है।
TVS Ronin इंजन
TVS Ronin में आपको 225.9 सीसी का फ्यूल इंजेक्ट सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन में 7750 आरपीएम पर 20 एचपी का पावर और 3750 आरपीएम पर 20nm का टॉर्क जनरेट करता है। जोकि असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको 300mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 240mm का रियल डिस्क ब्रेक मिलता है।
TVS Ronin के बेस और मिड वेरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस मिलता है जबकि उसके टॉप वेरिएंट में रेन और अर्बन मोड के साथ डुएल चैनल एबीएस सुविधा दी गई है। TVS Ronin अपने सेगमेंट में पहली मोटरसाइकिल है जिसमें एकीकृत स्टार्टर जनरेटर पेस किया गया है जो इससे एक सहज और शांत शुरुआत की सुविधा देता है।
इसे भी पढ़ें:- Tata Nexon Red Dark edition आई नजर, कतई जहर लुक के साथ होगी लॉन्च इन फीचर्स के साथ
इसे भी पढ़ें:- Hyundai Mufasa 2023 SUV हुई पेश इस लुक के साथ, मिला है ADAS तकनीकी