भारत में भौकाल मचाने के बाद अब Mahindra Scorpio N ने दी इस देश में दस्तक इन फीचर्स के साथ करेंगी इस देश में राज

Mahindra Scorpio N South Africa:- महिंद्रा जो कि भारत की सबसे ज्यादा मांगा में रहने वाली कार निर्माता कंपनी है, जिसकी भारत में कई सारी एसयूवी आती है जिसमें कि आपका एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो एन और थार सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इसी पॉपुलर्टी के साथ महिंद्रा ने अब इस नए देश में दस्तक दे दी है।

महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर Mahindra Scorpio N को साउथ अफ्रीका में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत कीमत 21.95 लाख रुपए से शुरू होकर 27.82 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसे वहां महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ बिक्री किया जाएगा जैसे कि भारत में देखने को मिलता है। उम्मीद है कि जिस तरह से Mahindra Scorpio N ने भारत में अपना भौकाल साबित कर दिया है उसी तरह से बाहर की कंट्री साउथ अफ्रीका में भी अपना परचम लहर आएगी।

scorpio n

Mahindra Scorpio N को साउथ अफ्रीका में केवल 3 संस्करणों में पेश किया गया है Z4, Z8, और Z8L मिलता हैं।

यह तीनों वैरीअंट भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए तैयार की गई स्कॉर्पियो एन में केवल एक ही इंजन देखने को मिलता है और वह है 2.2 लीटर mhawk डीजल इंजन जोकि 172 बीएचपी की अधिकतम पावर और 400nm टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 6-speed ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा गाड़ी में आपको मानक रूप में रियल व्हील ड्राइव मिलता है और उसी का साथ में 4×4 का भी विकल्प मिल जाता है। स्कॉर्पियो एन को जिस तरह से भारत में मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है वह साउथ अफ्रीका के बाजार के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा भी साउथ अफ्रीका स्कॉर्पियो एन को केवल 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन मैं ही लॉन्च किया गया है।

scorpio n

इसे भी पढ़ें:- BMW X5 और X6 नए अवतार में आई नजर, ढा रही है कहर लाजवाबाब फीचर्स के साथ

Mahindra Scorpio N फीचर्स और सुरक्षा

अगर हम फीचर्स की बात करें तो साउथ अफ्रीका में लॉन्च की गई गाड़ी में एलइडी डीआरएल और टेललाइट के साथ 18 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील मिल जाता है। गाड़ी के केबिन में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ adrenox कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी मिलती है, अन्य सुविधाओं में स्कॉर्पियो एंड को इलेक्ट्रोनिक सनरूफ, आटोमैटिक क्लाइमेट ड्यूल जॉन कंट्रोल, लेदर अफॉल्स्टरी सीट, सोनी का 12 स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें 3 ड्राइविंग मोड़ zip, zap, zoom मिलता हैं।

सुरक्षा में यह भारत में 5 स्टार रेटेड के साथ उपस्थित है। जोकि साउथ अफ्रीका में भी उपलब्ध है अब, अन्य सुरक्षा सुविधाओं में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, अटेंशन अशिष्ट, एबीएस के साथ ईवीडी, सभी चक्रों में डिस्क ब्रेक और बहुत कुछ मिलता है।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Grand Vitara अपने सपनों को पूरा करें मात्र 1,50,000 रुपए में, पता करें कैसे।

इसे भी पढ़ें:- Toyota fortuner ने फिर एक बार दिखाया अपना जलवा, प्रतिद्वंद्वियों की लगा दी लंका, जानें क्या है माजरा