Kia Seltos Facelift variant और colour की सामने आ गई सारी जानकारी, बस एक मिनट में सब कुछ। Kia Motors ने आखिरकार अपनी सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करवाने वाली एसयूवी का फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया हैं। नई फेसलिफ्ट संस्करण पूराने की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और आग्रेशिव लूक के साथ आती हैं। एक नजर डालें इसके वैरिएंट और रंग विकल्प के बारे में, किसे लेने में है ज्यादा फायदा।
Kia seltos facelift Variant बूकिंग
आप kia seltos की बूकिंग 15 जुलाई 2023 से कर सकेंगे, जबकि पहले के seltos के मालिकों के लिए यह बूकिंग 14 जुलाई से ही शुरु किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें;- Facelift Kia Seltos हुई लॉन्च, फीचर्स और सुरक्षा, वेरिएंट, रंग सब कुछ आया सामने
Kia seltos facelift Variantexplain
Seltos Facelift को 3 वेरिएंट वेरिएंट में पेश किया गया है, टेक लाइन, एक्स लाइन और जीटी लाइन हैं। टेक लाइन को 5 ट्रिम में पेश किया गया है HTE, HTK, HTK+,HTX और HTX+ ट्रिम हैं।
Kia seltos facelift Colour
रंग विकल्प की बात करें तो इसे कूल 10 रंग विकल्प में पेश किया गया है जिसमें की 8 मोनोटोन और दो ड्यूल टोन रंग विकल्प में शामिल हैं। मोनोटॉन में पीटर ओलिवर, क्लियर व्हाइलट, स्पार्किंग स्लिवर, ग्रेविटी ग्रे, औरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट, इंस्टेंस रेड और इंपीरियल ब्लू हैं। जबकि ड्यूल टोन में इंटेंस रेड के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और औरोरा ब्लैक हैं। इसके अलावा खास रंग विकल्प में एक्स लाइन वैरिएंट में मैट ग्राफिक उपलब्ध हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे इसे 3 इंजन विकल्प के साथ पेश किया जा रहा है। 1.5L NA पेट्रोल इंजन, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 L डीजल इंजन जो की 1.4L के स्थान पर लॉन्च की गई है। इसके अलावा गियरबॉक्स विकल्प में 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी भी मिला हैं। यहीं इंजन सेटअप हमे Kia Carens में भी देखने को मिलता हैं।
Price
इसकी कीमत वर्तमान kia seltos मॉडल की कीमत से अधिक होने वाली हैं, क्योंकि इसमें कई बड़े बदलाव भी किए गए हैं, जो की पहले इसमें उपलब्ध नहीं थे। जैसे ADAS system, Panoramic Sunroof, 360 डिग्री कैमरा, आगे हवादार सीटें, स्मार्ट कैबिन आदी।
ये भी पढ़ें;- लॉन्च से पहले ही फैक्टरी से बाहर आई New Hyundai Exter 2023 मिला पहला रोल आउट
ये भी पढ़ें;- Creta और seltos भी Honda Elevate के सामने है फीकी, ऐसी मिलती है फीचर्स, और सुविधा