आ रही है Honda amaze की नई जेनरेशन कमाल के फीचर्स के साथ करेंगी मारूति की छुट्टी

होंडा भारत की प्रमुख सेडान निर्माता कंपनियों के रूप में जानी जाती है जिसकी गाड़ी भारत में प्रमुख रूप से चलती है जो कि बहुत ज्यादा पॉपुलर  है। इन्हीं में से एक होंडा की Honda amaze आती है जिसे की कुछ समय पहले ही लॉन्च होने के बाद से दूसरा अपडेट मिला है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगली पीढ़ी की होंडा अमेज जल्द ही भारतीय बाजार में डेब्यू करने के लिए तैयार हो रही है जिसमें कि आपको एडवांस फीचर्स के साथ एक नई डिजाइनिंग और संशोधित डैशबोर्ड मिलने वाला है। साथ में इसके इंजन विकल्प में भी परिवर्तन किए जाने की उम्मीद है।

Honda amaze

Honda amaze डिजाइन

होंडा पहले से ही भारत के लिए एक नई मध्यम आकार की एसयूवी को विकसित कर रही है जो मौजूदा होंडा अमेज के प्लेटफार्म पर ही आधारित होने वाली है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नई जनरेशन होंडा अमेज भी इसी प्लेटफार्म पर आधारित होने वाली है। हालांकि यह अब 4 मीटर से कम लंबाई में होने वाली है।

और अगर बात इसके डिजाइन की आती है तोयहएक बिल्कुल नई डिजाइन के साथ आने वाली है जो कि विदेशों में बिक्री के लिए मौजूद होंडा एक्रॉड जैसी होने वाली है। इस के आंतरिक भाग में भी काफी परिवर्तन देखने को मिलने वाला है जिसमें कि आपको एक नया डैशबोर्ड डिजाइन के साथ और बहुत कुछ नया होने वाला है।

Honda amaze

Honda amaze फीचर्स

नई जनरेशन Honda amaze में आने वाली फीचर्स की बात करें तोएक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें काफी हाईटेक फीचर्स इंट्रोड्यूज किया जाएगा जैसे कि एक बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और स्मार्ट कनेक्टिविटी तकनीकी होगी।

अन्य फीचर्स में आगे की ओर हवादार सीटें, 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल,वायरलेस फोन चार्जर,क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, और ADAS सिस्टम होने वाला है जिसमें की कई सारी खूबियां होगी। 6 एयरबैग,ABS के साथ EBD, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल,रिवर्स पार्किंग कैमरा,सराउंडव्यू कैमरा आदि होंगे।

Honda amaze

इसे भी पढ़ें:- Hyundai इस गाड़ी की मांग रखने का नहीं ले रही है नाम बस एक महीने में इतनी गाड़ियों की बिर्की

Honda amaze इंजन विकल्प

वर्तमान में मौजूद Honda amaze में 1.2 लीटर चार सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलती है जोकि 90 एचपी की अधिकतम पावर और 110nm का टॉर्क जनरेट करता है, यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक सीवीटी यूनिट के साथ आती है। उम्मीद है कि यही इंजन नई जनरेशन होंडा अमेज में भी होने वाली है।

हालाँकि नई जनरेशन अमेज में डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा जिसका मुख्य कारण है सरकार की नई BS6 2.0 नियम जिसके तहत होंडा ने अपने 1.5 लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया है।

एक और बात होंडा अमेज अभी वर्तमान में सीएनजी संस्करण में भी उम्मीद है यह देखना बाकी होगा कि क्या नई जनरेशन होंडा अमेज में भी सीएनजी संस्करण को पेश किया जाता है या फिर एक प्रीमियम गाड़ी की तरह इसे ट्रीट किया जाता है।

लॉन्च और प्रतिद्वंदी

इसे 2024 के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है वहीं इसका मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई औरा और टाटा टिगोर और मारुति सुजुकी डिजायर से होगी।

इसे भी पढ़ें:- हुंडई क्रेटा की आई सामत, Kia Seltos Facelift 2023 हाई-टेक फीचर्स के साथ जल्द होगी लांच।

इसे भी पढ़ें:- अपने सपनों की कार को लेने का समय आ गया है अभी ले जाए सिर्फ 1,00,000 लाख रुपए में यह गाड़ी दमदार माइलेज और फीचर्स के साथ।