Maruti की कार भारत में अंदिना भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारो मे से एक है। इस कंपनी की कार भारत में सबसे ज्यादा बिकती है क्योंकि यह कम कीमतों में अपनी कार उपलब्ध करवाती है और ज्यादा माइलेज देती है। जिससे भारत के माध्यम वर्ग के लोग इसे ज्यादा पसंद करते है
लोगों की लगी लंबी कतार जब पता चला Maruti की इन गाड़ी पर ₹45000 रुपया तक की छूट दी जा रही है।मारुति सुजुकी ने फरवरी में अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर कुछ उपहार या छूट देने जा रही है यह छूट 1 फरवरी से 28 फरवरी तक कारों पर लागू रहेगा।
Maruti सुजुकी कि नेक्सा लाइनअप के दो मॉडलों में जिसमें इग्निस और सियाज शामिल है इन दो वेरिएंट में सबसे अधिक लाभ मारुति सुजुकी सियाज पर ₹45000 तक का बेनिफिट दिया जा रहा है और दूसरा मारुति सुजुकी इग्निस पर ₹43000 रुपया तक का लाभ दिया जा रहा है इसका लाभ उठाने के लिए मारुति सुजुकी के नजदीकी डीलरशिप पर जाकर ले सकते हैं जबकि मारुति की बलेनो ग्रैंड विटारा और XL6 पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है।
Maruti की इस मॉडल मे दी जा रही है छूट
Offers | MT (All Variants) | AGS |
नकद छूट | 23,000 रुपये | 10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस | 15,000 रुपये | 15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट छूट | 5,000 रुपये तक | 5,000 रुपये तक |
कुल लाभ | 43,000 रुपये तक | 30,000 रुपये तक |
ऊपर की चाट को देखे तो इससे पता चल रहा है की इग्निस के एमटी वेरिएंट मे ज्यादा लाभ के लिए बड़ा कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।आपको बता दे की मारुति सुजुकी इग्निस की कीमत 5.55 लाख रुपये से 7.87 लाख रुपये के बीच है।
इसे भी पढ़ें:- विदेशों में तहलका मचाने के बाद अब भारत में आ रही है Mahindra EV SUV , Tata की अब होगी छुट्टी
Offers | MY22 | MY 23 (Except Sigma) | |
नकद छूट | 15,000 रुपये | 10,000 रुपये | ना |
एक्सचेंज बोनस | 25,000 रुपये | 25,000 रुपये | 25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट छूट | 5,000 रुपये तक | 5,000 रुपये तक | 5,000 रुपये तक |
कुल लाभ | 45,000 रुपये तक | 40,000 रुपये तक | 30,000 रुपये तक |
Maruti सुजुकी की Ciaz MY22 इकाइयों मे सबसे अधिक छूट 15,000 रुपये के साथ सबसे अधिक लाभ पेश किया जा रहा है, जबकि MY23 इकाइयों के साथ 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। MY23 सिग्मा वैरिएंट पर कोई छूट नहीं मिल रही है।
मारुति सुजुकी सियाज की कीमत 9.20 लाख रुपये से 12.19 लाख रुपये के बीच है।
नोट:– ऊपर बताए गए ऑफर राज्य और शहर के आधार पर भिन्न हो सकते हैं, इसलिए कृपया अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी नेक्सा डीलरशिप से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें:- रेसिंग के दीवाने हो जाए तैयार क्योंकि न्यू Kawasaki Ninja ZX-4RR हाई-टेक सुविधाओ के साथ लॉन्च।
इसे भी पढ़ें:- अगर आप Toyota hyryder hybrid लेने की सोच रहे हैं तो आपको देने होंगे अपने जेब से इतने अधिक पैसे