Maruti wagonr 7 seater आ रही है जल्द ही भारतीय बाजार में इन गजब के फीचर्स के साथ, बस इतनी कीमत पर

Maruti wagonr 7 seater आ रही है जल्द ही भारतीय बाजार में इन गजब के फीचर्स के साथ, बस इतनी कीमत पर की आपके उड़ने वाले हैं होश। मारुती भारत की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार निर्माता कंपनी ग्रुप में आती है। इसकी वैगनआर भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है।

भारत के लोग एक फैमिली कार को सबसे ज्यादा मान्यता प्रदान करती है। वह एक 7 सीटर गाड़ी की तरफ जाना ज्यादा पसंद करती है 5 सीटर गाड़ी की तुलना में।

Image Credit:- Google

इन्ही सब को देखते हुए मारुति वैगनआर का 7 सीटर संस्करण जल्दी भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है जिसका कोड नाम VJC रखा गया है।

Maruti wagonr 7 seater डिजाइन

अगर हम नहीं वैगनआर सेवन सीटर के डिजाइन की बात करें तो यह वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबी और बड़ी है। इसके प्लेटफार्म को थोड़ा संशोधित किया गया है ताकि तीसरी पंक्ति के लिए जगह बनाया जाए। गाड़ी के अंदर में भी आपको थोड़ी अधिक जगह मिलने वाली है। बाकी के डिजाइन मैं कुछ परिवर्तन किए जाने की उम्मीद है जैसे कि नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर, नई एलइडी हेड लैंप, एलइडी डीआरएल, नया टेल लैंप मिलने वाला है। इसके पीछे बंपर को भी एक नया डिजाइन दिया जानें वाला हैं।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar RWD की कीमतों में हुआ परिवर्तन, अब देना होंगे इतने पैसे और.

Image Credit:- Google

Maruti wagonr 7 seater फीचर्स

नई मारुति सुजुकी वेगनर में काफी नई फीचर्स से लेस किया जा सकता है, जैसे कि बड़ी टच स्क्रीन इंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार्पले, जैसी सुविधाएं भी मिलने वाली है। इसके अलावा गाड़ी में वायरलेस फोन चार्जर, क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए ऐसी वेंट्स, इत्यादि मिलने वाला है।

Maruti wagonr 7 seater इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसे पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में पेश किया जाने वाला है। डीजल संस्करण में 0.8 लीटर ट्विन सिलेंडर मिल सकता है जो भी सिलेरियो में दिया जाता है। वही पेट्रोल में 120 लीटर तीन सिलेंडर इंजन मिलने वाला है जोकि 65 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाने वाला है। इसमें आपको अधिकतर 22 किलोमीटर प्रति घंटा की रेंज मिलने वाली है।

Image Credit:- Google

Maruti wagonr 7 seater कीमत

इसकी कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से थोड़ी अधिक प्रीमियम होने वाली है क्योंकि यह 7 सीटर होने वाली है।

इसे भी पढ़ें:- Renault की गाड़ियों पर इस होली मिल रही है जबर्दस्त छूट, ले जाइए बस इतनी कीमत पर गाड़ी

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Scorpio Classic 2023 अब एक नए अवतार में होगी लॉन्च, भौकाल होगा 2 गुणा