Maruti के चाहने वालों के लिए अब इतना करना होगा इंतजार, निकल कर आ रही है नई रिपोर्ट जो आपको बताएगी की आपको मारुती के किस गाड़ी पर कितना का है इंतजार। Maruti भारत की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार निर्माता कंपनी में आती है। लोग सबसे पहले मारुति की गाड़ियां खरीदने का ही प्लान करती है।
Maruti के ब्रेजा पर सबसे ज्यादा 10 महीनों की प्रतीक्षा अवधि आपको देखने को मिलने वाली है जबकि सबसे कम आपको सेलेरियो के सीएनजी संस्करण पर केवल 1 महीने का मिलने वाला है। जबकि अगर आप इसके पेट्रोल एएमटी की तरफ जाते हैं तो 3 महीने का वेटिंग पीरियड मिलता है।
आगे Maruti के एरिना डीलरशिप के तहत बिकनी वाली गाड़ियों पर कितने की प्रतीक्षा अवधि है इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई है।
शुरुआत हम डिजायर सेडान से करते हैं। डिजायर के चाहत रखने वालों के लिए अब 3 महीने का वेटिंग पीरियड मिलता है जबकि एएमटी वैरीअंट के लिए केवल 2 महीने काम मिलने वाला है।
Maruti अर्टिगा के दीवानों के लिए अब 8 महीनों की प्रतीक्षा अवधि इसके सीएनजी संस्करण में और 7 महीनों की प्रतीक्षा अवधि इसके एएमटी संस्करण में और 8 महीनों की प्रतीक्षा अवधि इसके पैट्रोल ऑटोमेटिक संस्करण में मिलती है।
मारुति सुज़ुकी टूर एम पर आपको इसके सीएनजी संस्करण के लिए 9 महीना की प्रतीक्षा अवधि मिलने वाली है।
मारुति सुजुकी टूर एस वैरीअंट पर आपको एसपीएनजी के लिए 7 महीनों की प्रतीक्षा अवधि मिलती है।
छोटी गाड़ी विचार रखने वाले एस्प्रेसो के ग्राहकों को 2 महीनों की प्रतीक्षा अवधि मिलती है।
सुजुकी टूर h3 सीएनजी संस्करण के लिए 2 महीनों की प्रतीक्षा अवधि निर्धारित की गई है।
इसे भी पढ़ें:- Tata Nexon ने बना ढाला एक और नया रिकॉर्ड जिसे देख लोगों ने कही ये बड़ी बात
एंबुलेंस सेवा में इको के लिए इसके पैट्रोल वैरीअंट में 8 महीनों की प्रतीक्षा अवधि दी गई है।
अगर आप ब्रेजा की तरफ जाना चाहते हैं तो इसमें आपको सबसे ज्यादा प्रतीक्षा अवधि मिलती है जिसमें इसके एलएक्सआई वैरीअंट पर 10 महीनों की प्रतीक्षा अवधि, वीएक्सआई, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट के लिए 5 महीनों की प्रतीक्षा अवधि और इसके पेट्रोल ऑटोमेटिक के लिए भी 8 महीनों की प्रतीक्षा अवधि है।
अल्टो K10 2 महीनों की प्रतीक्षा अवधि, स्विफ्ट पर 2 महीना और वैगनआर पर भी चार महीनों के प्रतीक्षा अवधि मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- Honda के इन गाड़ियों के सामने सबकी बोलती बंद, ये है top 5 Honda bikes, चलता है राज इनका
इसे भी पढ़ें:- Hyundai Venue लेने वालों के लिए आई बुरी खबर अब होगा इतना लंबा इंतजार, जानकारी