2023 में भी चल रहा है इस बाइक का ही जादू, बिक्री रिकार्ड देख उड़ जायेंगे अपके होश ऐसी कमाल की है ये बाइक। Bajaj platina 110 जो हर मध्यम वर्ग बाइक खरीदार के लिए पहली पसंद बन जाती हैं।
इसका का मुख्य कारण इसमें मिलने वाली खास सुरक्षा फीचर्स और गजब का माइलेज, जो की ओर किसी गाड़ी में देखने को नहीं मिलती हैं।
2023 में भी चल रहा है इस बाइक का ही जादू platina 110 बिक्री रिकार्ड
Platina 110 ने साल के पहले महीने जनवरी 2023 में बजाज की सबसे ज्यादा बिकनी वाली बाइक में सबसे ऊपर आती हैं, इसने 41,873 यूनिटों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल जनवरी 2022 में 46,492 यूनिटों की बिक्री की थी। बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक में पल्सर लाइनअप आती है जिस ने जनवरी 2023 में कुल 84,279 यूनिट की बिक्री की है जबकि पिछले साल जनवरी 2022 में 66,839 यूनिटों की बिक्री की थी।
2023 में भी चल रहा है इस बाइक का ही जादू बजाज प्लैटिना 110 के बारे में
बजाज प्लैटिना 110 की भारत में शुरुआती कीमत 63,371 हजार रुपए से शुरू होती है, और इसका टॉप मॉडल की कीमत 77,558 हजार रुपए तक जाता है एक्स शोरूम । और इसे भारत में चार वेरिएंट और चार रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है।
इसमें आपको 102 सीसी का फुल इंजेक्ट इंजन के साथ संचालित किया गया है, जिसमें कि आपको 7.8 एचपी की अधिकतम शक्ति और 8.34एनएम का टॉर्क जनरेट मिलता है। इस लाजवाब बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक की मिलता है। साथ ही यह bs6 2.0 नए नियम के तहत तैयार है।
इसमें आपको 75 किलोमिटर का माइलेज मिलता है और इसका कर्ब वेट 117 किलोग्राम है। साथ ही इसमें 807 एमएम का सेटिंग पोजीशन मिलता है।
गाड़ी में फीचर्स के रूप में हैलोजन हेड लाइट, बाइक फ्लोट्स एलईडी डीआरएल, और एक एनालॉग मिलता है।
इसके अलावा बाइक टेलीस्कोपिक फोर्क के साथ सिंगल कैंडल प्रेम पर आधारित है। बेहतर सुरक्षा के लिए गाड़ी में एबीएस तकनीकी की भी सुविधा मिलती है जिससे राइडर को और ज्यादा मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- Bullet को छोड़ लोग अब हुए इस बाइक के दीवाने, इतनी बिक्री देख घूम जायेगा आपका माथा
इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने Maruti की लगा दी लंका,Thar 5 door कमाल का हैं फीचर्स और कीमत सुन उड़ेगे सभी के होश
इसे भी पढ़ें:- बड़ी बड़ी ओर लक्जरी गाडियों की लगने वाली हैं लंका, आ रही है चमचमाती kia EV9 रॉयल एंट्री के साथ