Maruti इंडिया ने अपनी Maruti Suzuki Brezza को अपडेट कर लॉन्च कर दिया है| यह दुसरी पीढ़ी की maruti brezza हैं और यह sub compact SUV बहुत सारे अपडेट के साथ आती हैं। कम्पनी ने इसमे बहुत सारे फीचर्स को भी जोड़ा है जिससे बाजार मे इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है लोग xuv 300 को छोड़ कर Brezza की तरफ जा रहे है। कम्पनी ने brezza से vitra नाम को हटा दिया हैं, हो सकता हैं इस नाम से maruti नई गाड़ी को बाजार में प्रस्तुत करें।
new maruti brezza की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रूपये से शुरू होकर 14.14 लाख (ex showroom) टॉप संस्करण जाती है| आपको बता दे कि पहले वाली brezza से अब इसकी कीमत 15,0000 रुपए अधिक हो गई हैं| अब इसकी बुकिंग online और offline डीलरशिप पर जाकर 11,000 हजार की टोकन राशि के साथ शुरू कर सकते है|
New Maruti Suzuki Brezza Exterior
बाहर की ओर आपको ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर हेटलैम्प के साथ एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, क्रोम (accentuated) , आगे के ग्रिल, शार्क फिन एन्टेना , अधिक आकर्षित अलॉय व्हील मिलते हैं| इसमें आपको 3995 mm की लंबाई, 1790mm की चौड़ाई, 1685mm की ऊंचाई, 3281 का boot space और साथ ही सभी संस्करणों में 2500mm का व्हील बेस मिलता है| सस्पेंशन में आपको आगे की और mac pherson strut & coil spring और पीछे में torsion Beam & coil spring मिलता है| brates में आगे vantilated disc और पिछे drum मिलता हैं|
New Maruti Suzuki Brezza interior ( अंदर की और)
अन्दर की और आपको ब्लैक black and brown का उपयोग किया गया सीट, Ambient lighting, पीछे की और ac vents, केबिन के अन्दर ज्यादा जगह flat, bottom steering wheel, 22.86cm का touch screen (smart play pro+) के साथ premium sound system (arkamys के), android auto और apple car play, remote control app infotainment के लिए steering पर लगा audio और
Bluetooth control, electric sunroof, wireless charging, Dock, rear fast-charging USB ( type A और C दोनों) cruise control, height-adjustable driver seat, front center armrest ( slide type with storage), cooled glove box, 60:40 split seat (आगे के), overhead console के साथ sunglass holder और map lamp, engine push start/stop
के साथ smart key, पीछे के सीट में armrest के साथ cup रखने का स्थान, adjustable rear seat headrest, electrically adjustable ORVM, electrically foldable ORVM, rear AC vents, automatic climate control, keyless entry, head-up display, 360-degree camera view, smart Suzuki connect system मिलता हैं|
New Maruti Suzuki Brezza engine
New brezza 2022 में उसी 1.5L k15c smart hybrid इंजन द्वारा संचालित है जो 1462cc को विस्थापित करता हैं| यह इंजन 6000 rpm पर 102 bhp की पॉवर और 4400 rpm पर 136.8 nm का टॉर्क जनरेट करता हैं| इस इंजन के साथ जोड़े गए smart hybrid system में एक इलेक्ट्रिक मोटर होती हैं जो स्टार्टर और जेनरेटर और बैटरी पैक के रुप में कार्य करती है| maruti Suzuki brezza का इंजन को 6 speed automatic transmission के साथ जोड़ा गया हैं|
आपको याद दिला दे की जब bs6 युग से पहले brezza केवल डीजल इंजन द्वारा संचालित थी, तब इसे 5 speed Amt के साथ पेश किया गया था और बाद में bs6 अपडेट में maruti ने अपने डीजल इंजन को छोड़ दिया और Brezza के 1.5 L पेट्रोल इंजन को बहुत ही low quality के 4 speed टॉर्क कन्वर्टर Amt के साथ पेश किया गया था|
Maruti Suzuki Brezza Safety
बात करें इसकी सुरक्षा की तो पुरानी वाली vitra Brezza को 4 star globle NCAP से प्राप्त थे, इसका अभी टेस्ट होना बाकी हैं| इसमें आपको 6 airbags, Esp, Abs के साथ EBD, hill hold assist और suzuki tect -body जैसे 20 फीचर्स मिलते हैं|
आशा है की ये पुरानी वाली vitra Brezza से काफ़ी अच्छा globle ncap में प्रर्दशन करेगी|
Maruti Suzuki Brezza compitatior
इसके टक्कर में kia sonet, mahindra xuv 300, new hyundai venue और आने वाली toyato urban cruiser hybrid शामिल होगा|
ये भी पढ़ें:-Maruti Fronx पर आधारित Toyota Fronx होने वाली हैं 2024 में लॉन्च इन बदलाव के साथ
ये भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Brezza CNG varient explained, ज्यादा Value for Money कोन