इंडिया की पहली दो हेडलाइट वाली River Electric Scooter हुई लॉन्च। मिलेगा ये खास फीचर्स और कमाल की रेंज।

River Electric Scooter India बेंगलुरु में स्थित एक नई स्टार्टअप अपना पहला वाहन रिवर इंडी के नाम से लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। और यह तीन रंगों- स्प्रिंग येलो, समर रेड और मॉनसून ब्लू मे लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग भी चालू कर दी गई है इसकी बुकिंग राशि 5000 रुपया बताई जा रही है। River Electric Scooter की डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू होने वाली है।

इंडिया की पहली दो हेडलाइट वाली River Electric Scooter हुई लॉन्च। मिलेगा ये खास फीचर्स और कमाल की रेंज।

River Electric Scooter की डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु में होने जा रही है।

River Electric Scooter India में अपनी स्टार्टअप रिवर इंडी को सबसे पहले बेंगलुरु शहर में डिलीवर करने की योजना बनाई है। और यह कंपनी अगले साल तक भारत के 50 शहरों में अपनी स्टार्टअप का विस्तार करने का पक्का इरादा रखती है।

नई River Electric Scooter स्कूटी में मिलता है दो आंख वाला एलईडी हेडलाइट

रेवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन में आपको इस के हेडलाइट में दो एलईडी आयत के आकार का बिल्कुल दो आंख की तरह पेश किया गया है। और ऐसा प्रतीत होता है कि यह Yamaha BWs 125 ICE स्कूटर के बीच हाइब्रिड जैसा दिखता है। और इसके फ्रंट एप्रन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हमें बीडब्ल्यूएस 125 की तरह दिखता है।

इसे भी पढ़ें:- Brezza को कर के मना अब लोग ले रहे हैं इस सस्ती ऑफरोडिंग एसयूवी को इस कीमत पर

इंडिया की पहली दो हेडलाइट वाली River Electric Scooter हुई लॉन्च। मिलेगा ये खास फीचर्स और कमाल की रेंज।

River Electric Scooter स्कूटर में मिलता है यह खास फीचर्स

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 6 इंच का कलर EBN स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, इसमे आपको एक खास फीचर दो यूएसबी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, रेंज ट्रैकर और बैटरी चार्जर इंडिकेटर जैसी सुविधा मिलती है।

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंजर और बैटरी क्षमता मैं मिलता है कुछ खास

रिवर इंडी इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4KW की बैटरी पैक मिलता है। जिसके साथ आपको एक स्टैंडर्ड चार्जर दिया जाता है जो कि 5 घंटे में 0 से 80% तक का चार्ज करने में सक्षम है। इसमें आपको मिड माउंटेड मोटर जो कि 6.7kwh और 26nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। और बिना लोड के 90 किलोमीटर घंटे की टॉप गति प्राप्त कर सकता है। इसकी सीमा रेंज 120km की आकी गई है।

इंडिया की पहली दो हेडलाइट वाली River Electric Scooter हुई लॉन्च। मिलेगा ये खास फीचर्स और कमाल की रेंज।

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक बाइक में मिलता है तीन राइडिंग मोड

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक बाइक में आपको तीन राइडिंग मूड ईको, राइड और रश मूड दिया गया है राइडर स्विचगियर के साथ इन मोड्स के माध्यम से टॉगल कर सकता है इस मूड को एक रंगीन एलसीडी डैशबोर्ड से इंगित किया जाता है। रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर का 18 डिग्री तक की ग्रेडेबिलिटी है। और इसकी 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस मापी गई है

रिवर इंडी देगी  इन स्कूटीओं को कड़ी टक्कर

नई रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर इसकी प्रतिद्वंद्वी मे ओला एस1 प्रो, चेतक, एथर 450एक्स, टीवीएस आईक्यूब और विडा वी1 प्रो से मुकाबला होने जा रहा है।

इंडिया की पहली दो हेडलाइट वाली River Electric Scooter हुई लॉन्च। मिलेगा ये खास फीचर्स और कमाल की रेंज।

इसे भी पढ़ें:- टाटा को चटा रही है धूल Maruti की ये सुपर कूल गाड़ी, माइलेज और फीचर्स के साथ कीमत भी खास

इसे भी पढ़ें:- पहले आओ पहले पाओ Bajaj Dominar 400 बंपर डिस्काउंट मिल रहा है 1.99 लाख रूपये की क्लीयरेंस सेल।