Tata Safari के ये संस्करण करनी वाली है XUV700 का खात्मा, इन हाईटेक फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, ओर कीमत का भी हुआ खुलासा। आज 22/02/2023 को टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Safari Red Dark edition की कीमतों का खुलासा कर दिया है, इसकी क़ीमत 22.61 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती हैं। इस नए संस्करण में सफारी को कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए इंटीरियर रंग विकल में पेश किया गया है। इस नए संस्करण में काफी हाईटेक सुरक्षा सुविधाओं को भी इंटरव्यूज करवाया गया है जिससे कि इसे अपने प्रतिनिधियों से मुकाबला करने में सहायता मिलेगी।
Tata Safari बुकिंग
कंपनी ने इसकी बुकिंग भी ₹30,000 की टोकन राशि के साथ शुरू कर दी है। आप इसे अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर बुक कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी इसे बुक कर सकते हैं।
टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन फेसलिफ्ट 2023 आकाश डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस नए संस्करण में आगे ग्रिल पर लाल एलिमेंट्स का प्रयोग और फेंडर पर रेड डार्क एडमिशन का बैच दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी में 18 इंच का चारकोल ब्लैक फिनिश में एलॉय व्हील मिलता है जो कि इसकी सुंदरता को और बढ़ाता है। गाड़ी को ऑरबर्न ब्लैक एक्सटीरियर रंग में पेश किया गया है।
Tata Safari फीचर्स और इंटीरियर
रेड डार्क एडिशन केबिन में आपको क्विलाइटिंग पैटर्न के साथ कार्नेलियन लेदर अफॉल्स्टरी और हेड्रेस्ट पर डार्क एडिशन का बैच दिया गया है। इसके अलावा इसमें लाल रंग की एंबिएंट लाइटिंग, लाल रंग में ग्रेब हैंडल, गियर के पास भी लाल रंग का उपयोग किया गया है।
इसे भी पढ़ें:- आ गई 2023 Maruti Brezza का नया अवतार, अब मिलेगा और अधिक माइलेज और फीचर्स
गाड़ी में फीचर्स के तौर पर काफी अपडेट किया गया है जिसमें कि अब 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिल जाता है। इसके अलावा अन्य सुविधाओं में 6वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ वेलकम मेमोरी फंक्शन सीट, 360 डिग्री कैमरा सुविधा मिलती है।
Tata Safari ADAS तकनीकी
फाइनली अब टाटा मोटर्स की लाइनअप में ADAS सिस्टम को जोड़ा जा रहा है। सुविधाओं में इसमें, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, लेन कीप एसिस्ट, आगे और पीछे टकराव से बचाओ, ट्रैफिक अलर्ट, रीयर क्रॉस ट्रैफिक, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसी सुविधाएं मिलती है।
Tata Safari इंजन विकल्प
भारत सरकार की नई BS6 2.0 नीति के तहत इसके इंजन को और ज्यादा रिफाइन किया गया है। bs6 2.0 अपडेट को 1 अप्रैल 2023 से भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला है।
हुड के नीचे इसके इंजन विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है यह अपने उसी 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो कि 168 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Tata Safari कीमत
मॉडल | नॉर्मल | रेड डार्क एडिशन |
7 सीटर | 15.65 लाख | 22.61 लाख |
6 सीटर | 22.26 लाख | 22.71 लाख |
सभी कीमत एक्स शोरूम पर आधरित हैं।
इसका सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर, एमजी हेक्टर प्लस से होने वाला है।
इसे भी पढ़ें:- महिंद्रा की जमी जमाए मार्केट को उखाड़ फेंकने आ रही है Maruti XL7, फीचर्स और माइलेज के साथ होगी कीमत भी दमदार।
इसे भी पढ़ें:- मारुति जिम्नी और मारुति फ्रोंक्स भारत मे कहर ढाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है लॉन्च। कुछ खास फीचर्स के साथ