अगर आप भी Hyundai i20 N Line को लेने का मन बना लिया है पर आपको इसकी कीमत थोड़ा विचलित कर रही है। तो आज हम इस लेख में आपको कम से कम कीमत पर कैसे खरीदना है उसकी पूरी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले Hyundai i20 N Line की कुछ विशेषता के बारे में बताना चाहते हैं।
Hyundai i20 N Line दो वेरिएंट में उपलब्ध N6 और N8 है, इसकी शुरुआती कीमत 10.16 लाख रुपए से इसके टॉप वेरिएन्ट 12.27 लाख रुपए तक एक्स-शोरूम के बीच है।
Hyundai i20 N Line माइलेज
हुंडई i20 एन लाइन की माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 20.25 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज मिलता है। और केवल पेट्रोल में ही उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें:- MS Dhoni के गराज में एक और नई बाइक हो गई है शामिल, धोनी ने खरीदी एक और स्टाइलिश बाइक बेहतरीन लुक और फीचर से लैस।
Hyundai i20 N Line को आप कैसे ले सकते हैं।
हुंडई i20 एन लाइन को लेने के लिए आपको अपने नजदीकी हुंडई शोरूम पर जाकर इसे आसान किस्तों में लोन करवा कर अपने घर ले जा सकते हैं, इसके लिए आपको डेढ़ लाख रुपए के डाउन पेमेंट कर 12% के बैंक ब्याज दर से 5 साल के कार्यकाल पर मात्र 23,314 रुपए प्रति महीने के ईएमआई देकर आप अपने घर हुंडई i20 एन लाइन को आसानी से ले जा सकते हैं।
Hyundai i20 विशेषताएं
Hyundai i20 N Line में आपको 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, इसके साथ आपको एक समरूप, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स मिलता है।
इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 998cc के 1-लीटर टर्बो-पैट्रोल इंजन है,जो कि 120 पीएस का पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जिसमें 6-speed आईएमटी और साथ ही 7-speed डीसीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें:- Tata Harrier 2023 facelift की लॉन्च से पहले ही सामने आईं फीचर्स, ये है नई फीचर्स की लिस्ट
इसे भी पढ़ें:- Bajaj Pulsar NS160 को ले जाए कम कीमत पर, अब आपका सपना होगा पूरा, मिलेगा दमदार लुक फूल माइलेज के साथ।