अगर आप कम माइलेज और बेकार के लुक से हो गए है परेशान तो घर ले आईए ये सस्ती बाइक लुक में भी जबर्दस्त और माइलेज गर्दा

अगर आप कम माइलेज और बेकार के लुक से हो गए है परेशान तो घर ले आईए ये सस्ती बाइक लुक में भी जबर्दस्त और माइलेज गर्दा, बजाज ने एक ऐसी बाइक लॉन्च की है जो कि ज्यादा माइलेज के साथ गजब के फीचर्स और लुक के साथ आती है। बजाज की बाइक के लुक के सामने रॉयल इनफील्ड हंटर भी फीकी पड़ जाती है। हम बात कर रहे हैं बजाज की तरफ से आने वाली बजाज सिटी 110 एक्स बाइक की।

अगर आप कम माइलेज और बेकार के लुक से हो गए है परेशान तो घर ले आईए ये सस्ती बाइक लुक में भी जबर्दस्त और माइलेज गर्दा

यह बाइक एक आरामदायक राइडिंग के साथ आपकी पॉकेट की भी बचत करेगी और कीमत बस एक फोन से भी कम। लेकिन उससे पहले इसके फीचर्स और इंजन विकल्प पर एक नजर।

अगर आप कम माइलेज और बेकार के लुक से हो गए है परेशान तो घर ले आईए ये सस्ती बाइक लुक में भी जबर्दस्त और माइलेज गर्दा

फीचर्स और वेरिएंट

बजाज सीटी 110X को दो वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया है किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट। इसके अलावा भी इसमें आपको 3 रंग विकल्प मिल जाते हैं जिसमें कि आपका मैट वाइल्ड ग्रीन, एबोनी ब्लैक रेड और एबोनी ब्लैक ब्लू मिलता है।

अगर आप कम माइलेज और बेकार के लुक से हो गए है परेशान तो घर ले आईए ये सस्ती बाइक लुक में भी जबर्दस्त और माइलेज गर्दा

विशेषताओं में इस गाड़ी में आपको बेस्ट हेंडलबार, क्रैश गार्ड, मेटल बेली पेन, हेड लाइट गार्ड, रबर टैंक पैड, दोनों तरफ फुट रेस्ट, और एक टेल रेट जैसी मजबूत तत्व मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें कि आपको स्पीडोमीटर और दूसरे में फ्यूल गेज मिलता है।

इंजन विकल्प

मैं आपको 115.45 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जोकि 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस की अधिकतम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह चार स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि या 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है रफ्तार से दौड़ती है। और यह आपको 70 किलोमीटर से अधिक का माइलेज प्रदान करती है। इसमें आपको ड्रम ब्रेक मिल जाते हैं।

अगर आप कम माइलेज और बेकार के लुक से हो गए है परेशान तो घर ले आईए ये सस्ती बाइक लुक में भी जबर्दस्त और माइलेज गर्दा

कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 59,104 लाख रुपए से शुरू होकर 67,332 लाखों रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस स्पोर्ट, हीरो एचएफ डीलक्स, और हीरो स्प्लेंडर प्लस से होता है।

इसे भी पढ़ें:- घर ले जाइए इस होली TVS Ronin बाइक जो रॉयल एनफील्ड को भी धूल चाट देती हैं, मात्र इतनी कीमत पर

इसे भी पढ़ें:- MG Car मचा रही है हाहाकार मार्च 2023 से 60000 रुपए तक बढ़ जाएगी Hector, Astor सहित इस कार की कीमत।