क्या आप मन बना रहे हैं Toyota Innova Highcross की लेने तो हो जाएं सावधान करनी पड़ेगी इतनी प्रतीक्षा

क्या आप मन बना रहे हैं Toyota Innova Highcross लेने की तो जान लीजिए कि आपको कितना लंबा करना पड़ सकता है इंतजार। यह इंतजार 6 महीने से 18 महीने तक हो सकती है जाने से भी जानकारी डिटेल्स में कि इसके हर एक वेरिएंट पर कितना का है प्रतीक्षा अवधि।

Toyota Innova Highcross

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने पिछले साल के अंत में अपने एकदम धाकड़ एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था जो कि इनोवा क्रिस्टा का है यह फैसले संस्करण है लेकिन उससे काफी अलग है यह चाहे वह फीचर्स में हो या फिर बात हो लुक यह उससे बहुत आगे है। इसकी कीमत 18.30 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 28.97 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह मुख्य रूप से मजबूत हाइब्रिड वैरीअंट के साथ आती है जिसकी प्रतीक्षा अवधि अभी आसमान छू रही है।

Toyota Innova Highcross प्रतीक्षा अवधि

हाईक्रॉस का बिना हाइब्रिड GX वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 5 से 6 महीने की मिलने वाली है वही इसका मजबूत हाइब्रिड संस्करण जिसमें कि आपका VX, ZX और ZX(O) आता हैं, उस पर आपको 15 से 18 महीने का प्रतीक्षा अवधि मिलने वाला है। हाईक्रॉस को 7 सीटर और 8 सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया जाता है यह गाड़ी TNGA प्लेटफार्म पर आधारित है। ओर यह वर्तमान इनोवा क्रिस्टा की तुलना में थोड़ी बड़ी है।

इसे भी पढ़ें:- Toyota Innova Hycross dealership पर पेश जल्द ही कीमतों का होगा खुलासा

Toyota Innova Highcross फीचर्स

फीचर्स मैं यह एक प्रीमियम गाड़ी बन जाती है जिसमें कि आपको फ्लोटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी बेहतरीन सुविधाएं मिल जाती है। इसके अलावा गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, आगे की और हवादार सीटें, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, 7 एयरबैग, कप्तान सीट्स के लिए ऑटोमन फंक्शन मिलता है।

Toyota Innova Highcross

इसके अलावा गाड़ी में आपको एक और लाजवाब सुरक्षा तकनीकी से लैस किया गया है जिसे टोयोटा ने टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 का नाम दिया है और हम ADAS system कहते हैं, जिसके अंदर आपको फीचर्स में लेन कीप असिस्ट, लेन से बाहर जाने पर चेतावनी, ऑटोमेटिक एमरजैंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम , ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग इत्यादि सुविधाएं मिलती है। यह सुविधा इसके टॉप मॉडल में उपलब्ध है।

Toyota Innova Highcross इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें आपको 2.0 लीटर 4 सिलेंडर एंड पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.0 लीटर 4 सिलेंडर पीएनजी माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ इंजन आता है। दोनों इंजन में आपको सीबीटी गियर बॉक्स का विकल्प मिल जाता है। कंपनी दावा करती है कि यहां मजबूत हाइब्रिड तकनीकी के साथ 21kmpl का माइलेज देती है।

Toyota Innova Highcross

अन्य खबरों में बात करें तो टोयोटा की पुरानी इनोवा क्रिस्टा को कुछ समय पहले ही एक नए रूप में लॉन्च किया गया था जो कि केवल डीजल संस्करण में ही उपलब्ध है। इसकी बुकिंग काफी हो रही है जिसके कारण से इसकी भी प्रतीक्षा अवधि 4 से 5 महीनों तक की हो गई है। जबकि इसकी कीमतों की घोषणा और लॉन्च होना अभी बाकी है।

इसे भी पढ़ें:- मारूति की करने छुट्टी, शुरू हुई Toyota की Innova Hycross की धाकड़ बिक्री, एक बार में चौकाने वाली डिलिवरी

इसे भी पढ़ें:- Toyota Innova Hycross launch कीमत 18.30 लाख रुपए, XUV 700 का जमाना गया