KTM Duke 390 राइडरो का पहला पसंद होती है। इस बाइक की प्रचलता धीरे-धीरे भारत में बढ़ती जा रही है। क्योंकि इसकी बिल्ड क्वालिटी और रोड क्लीयरेंस राइडरो को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। जिसके कारण KTM भारत में अपना अधिक पकड़ बनाती जा रही है। और इस बाइक की प्रचलता के कारण राइडर इस बाइक को खरीदने के लिए दीवानों की तरह पागल हो रहे हैं।
पर इस बाइक की कीमत थोड़ा निराश कर देती है। पर आज हम इस लेख में आपको इसे खरीदने के लिए एक उपाय बताने जा रहे हैं। जिसे आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं। इस बाइक को खरीदने के लिए आपको KTM के नजदीकी डीलरशिप पर जाकर 1,00,201 रुपए के डाउन पेमेंट कर अपने घर ले जा सकते हैं।
KTM Duke 390 की कीमत 2,95,116 एक्स-शोरूम है। पर 1,00,201 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ आपका लोन अमाउंट 2,42,859 बनेगा। जिससे आप 3 साल के टर्नओवर के साथ 12% के बैंक ब्याज दर पर 9,175 रुपए प्रति महीने के ईएमआई के साथ आसान किस्तों में इसे अपना बना सकते हैं। चलिए इसके फीचर्स और इंजन की विशेषता के बारे में आगे जानते हैं।
KTM Duke 390 फीचर्स
KTM Duke 390 के 2022 में नए कलर ऑप्शन के साथ भारत में लांच किया गया है। पर अगर इसकी स्टाइल के बारे में बात करें तो इसमें आपको सुपरड्यूक-प्रेरित हेडलाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील जैसे स्टाइलिंग डिजाइन के साथ देखने को मिलता है इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल एलइडी लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आपको इसमें गियर पोजिशन, स्टैंड लॉक संकेत, सर्विस संकेत आदि की सुविधा मिलती है।
इसकी इंजन की बात करें तो इसमें आपको BS6 द्वारा संचालित 373cc के सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 9000 आरपीएम पर 42.9 बीएचपी का पावर और 7000 आरपीएम पर 37nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको ट्रेलिस फ्रेम, एल्युमिनियम स्विंगआर्म, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलता है जोकि डुएल चैनल एबीएस के साथ एंटीलॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है और इस KTM Duke 390 का वजन 171 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.4 लीटर है।
इसे भी पढ़ें:- 2023 Yamaha R15M भारत में अधिक सुविधाओं के साथ हुई लॉन्च, हाईटेक फीचर्स के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- बना लीजिए अपना मात्र 10,000 हजार रुपए की डाउनपेमेंट पर Hero की चमचमाती गाड़ी जिसके लिए लगी रहती है लोगों की लंबी कतार