अगर आपका बजट 5-10 लाख रुपए के बीच है। तो Maruti, Tata and Mahindra की ये गाड़ी को करें अपने लिस्ट में शामिल।

अगर आप भी गाड़ी के शौकीन हैं और आपको एक नई गाड़ी खरीदनी है। पर आपका बजट 5-10 लाख रुपए के बीच है। और आप एक बढ़िया गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं। तो आज हम इस लेख में आपको 5-10 लाख रुपए के बीच बेस्ट गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें फीचर्स और इंजन बेहतर हो और उसका कीमत 5 से 10 लाख रुपए के बीच हो।

5-10 लाख रुपए के बीच Maruti, Tata and Mahindra की ये गाड़ी

Maruti, Tata and Mahindra की 5 से 10 लाख रुपए के बीच की बेस्ट गाड़ी को आगे हम बताने जा रहे है

Maruti dzire

Maruti dzire मे एक बेहद ही स्टाइलिश और शानदार लुक के साथ अत्यधिक फीचर्स मिलता है इस गाड़ी की कीमत ₹6.44 लाख रुपए से लेकर 9.31 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच है

Maruti dzire  में फरवरी ऑफर के साथ कंपनी के तरफ से ₹20,000 तक की छूट दी जा रही है। इसकी पिक्चर्स की बात करें तो इसमें एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और स्वचालित एलइडी हैडलाइट जैसी सुविधा दी गई है। इसके साथ ही इसमें आपको रियल एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी भी मिलता है।

5-10 लाख रुपए के बीच Maruti, Tata and Mahindra की ये गाड़ी

इंजन

मारुति सुज़ुकी डिजायर मैं आपको 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। जिसमें 1.2 लीटर डुअल जेट पैट्रोल इंजन जोकि 90psका पावर और 113 nm का टॉर्क बनाता है जिससे फाइव स्पीड मैनुअल या फाइव स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है इसके सीएनजी वेरिएंट में आपको 77 पीएस का पावर और 98.5 nm का टॉर्क जनरेट करता है जिसकी इंजन क्षमता माइलेज 31.12 किलोमीटर पर लीटर है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Bolero को इस कीमत पर बना ले अपना सिर्फ आधी कीमत पर जानें कैसे

Tata Punch

टाटा पंच को टाटा की सबसे सेफेस्ट गाड़ी  के रूप से भी जाना जाता है। इस गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपए से 9.47 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच है। इसकी फीचर्स और इंजन की बात करें तो इसमें आपको 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले, डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, स्वचालित हेड लाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और  क्रूज कंट्रोल मिलता है।

इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ 86 पीएस का पावर और 113 nm का टॉर्क उत्पन्न करता है जो 5 स्पीड मैनुअल और एक विकल्प 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी एक सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है। जो कि 77ps का पावर और 97nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

5-10 लाख रुपए के बीच Maruti, Tata and Mahindra की ये गाड़ीtata altroz cng

Mahindra Bolero

महिंद्रा बोलेरो को महिंद्रा की सबसे धाकड़ गाड़ी के रूप में इसे जाना जाता है यह सेवन सीटर कार महिंद्रा की तरफ से 9.53 लाख रुपए से 10.48 लाख रुपए के बीच आती है।

5-10 लाख रुपए के बीच Maruti, Tata and Mahindra की ये गाड़ी

महिंद्रा बोलेरो की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मैनुअल एसी, यूएसबी कनेक्टेड के साथ ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम पावर विंडो, पावर स्टेरिंग मिलता है। और इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1493 सीसी का डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है जो कि 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 75ps का पावर और 210nm टॉर्क उत्पन्न करता है इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है।

इसे भी पढ़ें:- Toyota के इस गाड़ी का सीएनजी अवतार देख लोग हैरान, मारूति की लगी लंका

इसे भी पढ़ें:- Audi की ये बिंदास लक्जरी कार आ रही है इस तारीख को भारतीए बाजार में, गजब के लुक के साथ