Mahindra भारत की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली एसयूवी कार निर्माता कंपनी है जिसने भारत में अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी xuv400 को लॉन्च किया है जो कि तौर पर टाटा की नेक्सों को चुनौती देगी। जोकि सेगमेंट में अब तक राज करते आ रही है लेकिन अब शायद ऐसा ना हो पाए क्योंकि Mahindra एक्सयूवी 400 की ताबड़तोड़ बुकिंग मैं अपनी पुरानी रिकॉर्डिंग को तोड़ दिया है इसमें केवल 13 दिनों में ही गजब की बुकिंग प्राप्त की है जिसके लिए महिंद्रा की तरफ से आप सबको धन्यवाद।
महिंद्रा एक्सयूवी 400 टीवी बुकिंग
Xuv400 इलेक्ट्रिक की बुकिंग को 26 जनवरी 2023 को शुरू किया गया था जिसकी बुकिंग कीमत 21000 रुपए के टोकन राशि के साथ शुरू की गई थी इसने मात्र एक हफ्ते में ही 10,000 बुकिंग के आंकड़े को पार कर दिया था 34 शहरों में। अब इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 13 दिन के अंदर 15000 यूनिटों की बिक्री को पार कर दिया है। जिसे कारण से अब इसकी प्रतीक्षा अवधि लगभग 7 महीनों तक चली गई है। महिंद्रा इस साल xuv400 की पहली 20,000 यूनिटों की डिलीवरी करने की योजना बना रही है। जोकि दीपावली फेस्टिवल सीजन में डिलीवर किया जा सकता है।
महिंद्रा एक्सयूवी 400 वैरीअंट और फीचर्स
xuv400 को दो वैरीअंट में पेश किया गया है EL ओर EC में, इसके अलावा गाड़ी में आपको 5 रंगों का विकल्प मिलता है। फीचर्स की तरफ ध्यान दें तो इसमें आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी बेहतरीन सुविधा दी जाती है। इसके अलावा अन्य हाइलाइट्स में 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल, और फोल्डेबल आरबीएम, सिंगल पैनल सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप बटन इत्यादि मिलता है।
सुरक्षा में इसमें आपको एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक एबिलिटी कंट्रोल और रीयर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- टाटा को इतना पीछे कर सबसे आगे चल रही है ये Maruti car, लोग आंख बंद करके खरीद रहे हैं इसे, 35 का माइलेज
Mahindra इंजन बैटरी
गाड़ी के अंदर आपको दो बैटरी विकल्प मिल जाता है 34.5kwh का बैटरी पैक और दूसरा 39.4kwh का बैटरी पैक। दोनों बैटरी मैं 150 पीएस की अधिकतम पावर और 310nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 375 किलोमीटर का रेंज छोटी बैटरी पैक में और 456 किलोमीटर का रेंज बड़ी बैटरी पैक मैं देती है।
इसमें आपको 50 किलो वाट डीसी फास्ट चार्जर के साथ 0 से 80% तक चार्ज करने में केवल 50 मिनट का समय लगता है। जबकि 7.2 किलो वाट एसी चार्जर के साथ यह समय 6.5 घंटे का लेती है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV 400 EV formula edition में ढा रही है कहर, लोग हो रहे हैं इसके लिए पागल, रचने जा रहा है इतिहास
इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV 400 EV की जल्द आने वाली है कीमत, शुरू हुई इसकी टेस्ट ड्राइव लगी लंबी कतार जानें क्या है खास