टाटा को इतना पीछे कर सबसे आगे चल रही है ये Maruti car, लोग आंख बंद करके खरीद रहे हैं इसे, 35 का माइलेज, मारुति वर्तमान में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली भारत में कार निर्माता कंपनी के रूप में सबसे आगे रही है और शायद हमेशा ही आगे ही रहेगी। आप मारूति की कारों को हमेशा टॉप 5 में सबसे ज्यादा मारुति की है गाड़ियां देखेंगे। आज हम जिस गाड़ी की बात करने जा रहे हैं वह और कोई नहीं मारुति की तरफ से आने वाली मारुति अल्टो k10 है। जोकि मारुति की जान भी मानी जाती है। यह सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली जनवरी 2023 में सबसे ऊपर है।
मारुति अल्टो k10 सेल्स रिपोर्ट
मारुति अल्टो k10 जनवरी 2023 में 21,411 यूनिटों की बिक्री की है जबकि इसने पिछले महीने दिसंबर 2022 में केवल 8,648 यूनिटों की ही बिक्री की थी। कंपनी ने 1 महीने में 147.58% प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अगर हम इसके पिछले साल जनवरी 2022 किस सेल्स रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो उसमें आपको केवल 12,342 यूनिटों की बिक्री देखने को मिलती है, कंपनी ने 1 महीने में 73.48 प्रतिशत की वृद्धि 1 साल में दर्ज की है। टॉप 10 हैचबैक बिक्री मैं नंबर दो पर वैगन आर, नंबर तीन बार स्विफ्ट, 4 पर बलेनो और पांच नंबर पर टाटा की टियागो आती है।
मारुति सुजुकी अल्टो k10 वेरिएंट और फीचर्स
आखिरकार मारुति ऐसा क्या देती है जिसे कारण से लोग इनकी गाड़ियां काफी पसंद करती है हम आगे जाने वाले हैं। अल्टो k10 को 4 ट्रिम्स में पेश किया जाता है इसके अलावा इसमें आपको 6 रंगों का विकल्प भी मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी सुविधाएं मिलती है। अन्य हाईलाइट में बिना चाबी के इंट्री डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, टिल्ट स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो आदि सुविधाएं मिलती है।
इसके अलावा गाड़ी सुरक्षा के तौर पर दो एयरबैग, ABS के साथ की EBD और रियल पार्किंग सेंसर के साथ आती है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Alto K10 xtra edition जल्द ही भारतीय बाजार में नए अवतार में हो रही है लॉन्च प्रीमियम फीचर्स के साथ
Maruti car इंजन विकल्प
हुड के नीचे गाड़ी में आपको 1.0 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन में रहता है जो कि 67 पीएस की अधिकतम पावर और 89 पीएस एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शनल गियर बॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा भी गाड़ी में आपको सीएनजी का विकल्प मिलता है उसके अंदर आपको 57 पीएस की अधिकतम पावर और 82.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है इंजन विकल्प केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। गाड़ी की इंधन दक्षता को बढ़ाने के लिए इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन मिलता है।
अल्टो k10 मैनुअल संस्करण में 24.39 का माइलेज देती है जबकि ऑटोमेटिक संस्करण में 24.90 का माइलेज देती है वही या गाड़ी सीएनजी संस्करण में 33.85 का माइलेज प्रदान करती है।
Maruti car कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 3.99 लाख रुपए से शुरू होकर 5.95 लाख रुपए एक शोरुम पर जाती है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Renault kwid और Citroen C3 से होता है।
इसे भी पढ़ें:- जल्द ही मार्केट में करने राज आ रही है ये सस्ती सीएनजी एसयूवी नए अवतार में, माइलेज सबसे ज्यादा
इसे भी पढ़ें:- आखिरकार आ गई Maruti Alto K10 Dark edition करने को मार्किट में राज, नए लुक के साथ कुछ खास मिलेगा