Tata Nexon next gen के साथ होगी लॉन्च सामने आई है कुछ छवियां और डिटेल्स, इससे पहले हम आपको बता दें कि टाटा मोटर में अपनी पहली टाटा नेक्सन को 2017 में उतारा था। उसके बाद से इसमें कोई अपडेट नहीं देखा गया है। लेकिन इस साल टाटा मोटर ने टाटा नेक्सन को अपडेट कर लॉन्च करने वाली है। इसकी जासूसी छवियां परीक्षण करते हुए सड़कों पर देखा गया है। टाटा नेक्सन में सूत्रों के मुताबिक उसकी डिजाइन और फीचर्स में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव मिलने की संभावना है।
Tata Nexon next gen फेसलिफ्ट अपडेट
टाटा नेक्सन नेक्स्ट जेनरेशन फेसलिफ्ट अपडेट के जासूसी छवियां में आगे और पीछे की प्रावरणी को पूरी तरह से नया रूप देखा गया है। Tata Nexon मैं आगे की तरफ हेडलैम्प क्लस्टर को फ्रंट बम्पर पर रिप्लेस किया गया है। टाटा नेक्सन में फ्रंट बम्पर को फिर से रीडिजाइन किया हुआ केंद्र वायु सेवन ग्रिल डिजाइन दिया गया है। वही ग्रिल के ठीक ऊपर एक नया कनेक्टेड एलइडी लाइट बार देखने को मिलता है। जैसा कि ऑटो एक्सपो में कर्व कॉन्सेप्ट मैं देखा गया था। पीछे की तरफ टेलगेट में मौजूदा मॉडल के के स्थान पर स्टेप्ड डिज़ाइन की तुलना में क्लीनर सरफेसिंग मिलने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Ertiga Dark edition नए अवतार में हुई लॉन्च, लेने के लिए लोगों की लंबी कतार इस फीचर्स के कारण
Tata Nexon next gen फीचर्स
टाटा नेक्सन की फीचर्स स्पष्ट रूप से पता नहीं है लेकिन कार विशेषज्ञों के अनुसार से इसके डैशबोर्ड डिजाइन पर नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच की टचस्क्रीन होने की आशंका जताई जा रही है इसके साथ ही इसमें पुराने मॉडलों की तरह बाकी सब फीचर्स जैसे एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाईपर और रियल एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स होने की आशंका है।
Tata Nexon next gen इंजन
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में कंपनी के नए TGDi इंजन पेश किए जाने की संभावना है। इसमें नया TGDi 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन होने की संभावना है। जो कि 125 बीएचपी पावर और 225nm का टॉर्क उत्पन्न करता है Nexon के मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन पर एक उचित अपग्रेड जो 120hp और 170Nm का टार्क जनरेट करता है। वर्तमान मे Tata Nexon मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, अब यह देखना है की टाटा मोटर Tata Nexon next gen के इंजन के साथ क्या क्या बदलाब करती है।
इसे भी पढ़ें:- Tata Nexon EV Max की हुई रेंज में बढ़ोतरी, कीमतों में भरी गिरावट लेने के लिए लोगों की लंबी कतार
इसे भी पढ़ें:- Maruti Dzire Dark edition हुई नए अवतार में लॉन्च, कीमत और फीचर्स देख लोग हुए जा रहे हैं पागल, ये है कारण