Fortuner को धूल चटाने आई jeep meridian club edition, कीमत में भी आधी और फीचर्स में लक्जरी, बस लिमिटेड समय के लिए जीप की नई एडीशन वाली गाड़ी। जीप मैं अपनी भारत में मेरिडियन का एक नया संस्करण लॉन्च किया है जो कि केवल 28 फरवरी तक ही मान्य होगा। यह खास संस्करण की कीमत नॉर्मल जीप मेरिडियन की कीमत से काफी कम होने वाली है, वही इसे केवल सीमित संख्या में ही बनाया गया है। इस नए संस्करण में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है और इसके अंदर की तरफ में भी कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं।
jeep meridian club edition
क्लब एडिशन मेरेडियन में आपको अधिकांश सुविधाओं को आगे बढ़ाया गया है इसमें कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है जैसे कि डुअल टोन पेंट स्कीम और साइड रेल माउंटेड रूफ रेल मिलता है। इसमें वन पीस साइड स्टेप के साथ-साथ रोड पर कंट्रास्टिंग ब्लैक डेकल्स और स्टील गेट पर क्लब एडिशन का मैच देखने को मिलता है। इसके अलावा गाड़ी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है यह अपने समान संस्करण के तरह ही है। लेकिन केवल सीमित संख्या में।
jeep meridian club edition फीचर्स
नई एडिशन मेरिडियन में आपको 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिल जाता है। इसके अलावा ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, 9 स्पीकर्स साउंड सिस्टम की जोड़ी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- Jeep meridian ओर jeep Wrangler की कीमतों में हुई इतनी की बढ़ोतरी अब देने होगी इतनी कीमत
वहीं सुरक्षा में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल एसिस्ट सिस्ट मिलती है।
jeep meridian club edition इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें आपको 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है जोकि 168 बीएचपी की अधिकतम पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है यह इंजन केवल 6-speed मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आती है। गाड़ी में आपको कोई फोर बाई फोर को ऑप्शन नहीं मिलता है, या केवल फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ आती है।
jeep meridian club edition कीमत और प्रतिद्वंदी
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 27.75 लाख ex-showroom से शुरू होती है जो कि इसके वर्तमान संस्करण से 2.35 लाख रुपए की कम कीमत पर उपलब्ध है, हम फिर से बोल रहे हैं कि यह केवल सीमित समय के लिए ही है। इसकी बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है। आप इसकी बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी जीप शोरूम पर जाकर कर सकते हैं।
इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर स्कोडा कोडियक से होता है।
इसे भी पढ़ें:- आ गया Hyundai का पासा पलटने Jeep compass club edition कीमत इतनी की भूल जाओगे मारूति साथ में मजेदार फीचर्स
इसे भी पढ़ें:- आ गई मारूति की New Brezza dark edition इस धाकड़ लुक के साथ करेंगी टाटा की बोलती बंद, माइलेज भी ज्यादा