Hyundai की इस गाड़ी के दीवाने हुए जा रहे हैं लोग, इस फीचर्स के पीछे है लोग, एक बार चार्ज करने पर 631km की रेंज

Hyundai भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार निर्माता कंपनी में आती है। हुंडई मोटर भारत में हर सेगमेंट में अपनी गाड़ियां बनाती है और हाल ही में उसने अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया था और साथ में इसकी कीमतों का भी खुलासा किया था। यह हुंडई की तरफ से आने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है क्योंकि एक प्रीमियम गाड़ी होगी। कंपनी ने इसके अनावरण के समय ही इसकी बुकिंग ₹100000 की टोकन राशि के साथ भारतीय बाजार में शुरू कर दी थी जो कि अब तक एक बड़ा रूप ले चुकी है।

हुंडई आयोनिक 5 बुकिंग

हुंडई आयनीक फाइव की बुकिंग 1 लाख की कीमत पर शुरू की गई थी जो कि अब तक 650 से अधिक यूनिटों के बिक्री हो चुकी है। जबकि इसकी डिलीवरी अभी शुरू की जानी बाकी है। हुंडई ने पहले साल में इसकी 200 के आसपास बुकिंग की उम्मीद की थी लेकिन यह बुकिंग उम्मीद से 3 गुना हुई है जिस पर हुंडई की तरफ से धन्यवाद। हुंडई ने इसके साथ ही आयोनिक 5 के पहले 500 ग्राहकों को लॉन्चिंग कीमत पर ही गाड़ी देने का वादा भी किया है।

Hyundai फीचर्स

अगर हम इस प्रीमियम एसयूवी में मिलने वाली फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी हाईटेक फीचर्स और बेहतर सुविधा और आराम के लिए बहुत कुछ नया मिलता है। गाड़ी में आपको ऑटोफ्लश दरवाजे के हैंडल पावर्ड फ्रंट और रीयर सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुएल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टच स्क्रीन सिस्टम और ड्राइवर के लिए 12.3 इंच का डिजिटल डिस्पले और बॉस साउंड सिस्टम की 8 स्पीकर्स गाड़ी में आपको एक बेहतर सुविधा जब यात्रा के लिए दिया गया है।

गाड़ी को पर्यावरण फ्रेंडली बनाने के लिए इसमें पुनः नवीनीकरण प्लास्टिक और पर्यावरण के अनुकूल चमड़े से बने कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। गाड़ी के अंदर आपको 20 इंच के नया डिजाइन किया गया एलॉय व्हील मिलता है।

Hyundai सुरक्षा

इसके अलावा हम इसके सुरक्षा की तरफ आगे बढ़े तो या काफी अत्याधुनिक सुरक्षा जनक फीचर्स के साथ आ गया दिए इसमें आपको ADAS जैसी उन्नत टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें कि कई फीचर्स को सम्मिलित किया गया है जैसे कि ऑटोमेटिक क्रूज कंट्रोल, लेने कीप एसिस्ट, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, आगे के टक्कर की चेतावनी, लेने से बाहर जाने पर चेतावनी,के साथ, ऑटामैटिक हाई बीम हेडलाइंस मिलता है।

Hyundai इंजन विकल्प

हुड के नीचे इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ी में आपको 72.6 किलो वाट का बैटरी पैक मिल जाता है जो कि एक बार चार्ज करने पर 631 किलोमीटर की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज प्रदान करती है, वही बैटरी को गाड़ी के पिछले हिस्से पर माउंट किया गया है जो कि इलेक्ट्रिक मोटर को शक्ति भेजती है गाड़ी 217 एचपी की अधिकतम पावर और 350 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है।

इसे भी पढ़ें:- New Hyundai Ioniq 5 launch बुकिंग हुई शुरू 1 लाख की कीमत से

Hyundai चार्जिंग

चार्जिंग सुविधा में आपको 350 किलो वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है जोकि 18 मिनट में गाड़ी को 80% तक चार्ज कर देत, वही दूसरा विकल्प 150 किलो वाट का फास्ट चार्जर के साथ आती है जो कि 21 मिनट में गाड़ी को 80% तक चार्ज करती है। बाहर की तरफ लगे हुए अधिकांश चार्जर 50 किलोवाट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो की गाड़ी को 1 घंटे में 80% तक चार्ज करती है।

अगर हम घर में उपलब्ध है 11 किलोवाट का एसी चार्जर की बात करें तो यह लगभग 7 घंटे का समय लेती है बैटरी को पूर्ण चार्ज करने  इसके अलावा गाड़ी में आपको व्हीकल टू लोड काफी फीचर्स मिलता है, आप कार की बैटरी को बाहर निकालकर उसका उपयोग कर सकते हैं अन्य कामों में।

Hyundai कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 44.95 लाखों रुपए एक शोरूम से शुरू होती है। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में पूरी तरह से आयात की जाने वाली किया कि विशेष से होती है दोनों की कीमतों में 15 से 20 लाख रुपए का परिवर्तन है kia EV6 ज्यादा महंगी है। इसके अन्य प्रतिद्वंद्वियों में Volvo xc40 recharge और आगामी skoda Enyaq iv से होने वाला हैं।

इसे भी पढ़ें:- 2023 Yamaha R15 अब एक बड़े TAB के आकार की टीएफटी डिस्पले के साथ अपग्रेट किया गया है मिलता है बेहतरीन फीचर्स कीमत है चौंकाने वाली।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Ioniq 5 price का हुआ खुलासा 44.95 लाख मिलता हैं 631km की रेंज