Mahindra Thar RWD:- महिंद्रा आज भारत की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा मांग में रहने वाली कार निर्माता कंपनी है जो कि मुख्य रूप से भारतीय बाजार में अपनी एसयूवी का उत्पाद करती है। महिंद्रा के मुख्य उत्पाद में महिंद्रा की लाजवाब स्कॉर्पियो एन, एक्सयूवी 700 और एक सभी के दिलों पर राज करने वाली महिंद्रा थार आती है। इन सब गाड़ियों की प्रतीक्षा अवधि भी काफी अधिक होती है। महिंद्रा थार की बिक्री बहुत अधिक है इसे लोग अपनी स्टेटस दिखाने के लिए भी यूज़ करते हैं।
महिंद्रा थार एक पूर्ण ऑफ रोडिंग एसयूवी है जोकि कहीं भी किसी भी समय जाने के लिए हमेशा तैयार रहती है लेकिन इसे काफी यूजेस इसकी इस रामबाण का उपयोग ही नहीं करती है वह सिर्फ इसे सड़कों पर ही दौड़ाते है इन्हीं सब को महिंद्रा देखते हुए अपनी थार का एक नया वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किया था जोकि एक नए इंजन विकल्प के साथ RWD वैरीअंट में पेश की गई थी।
इस गाड़ी की कीमत मात्र 9.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू की गई थी जो कि पहले 10,000 ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध थे। कंपनी इसके बाद इसकी कीमतों में इजाफा करने वाली है।
Mahindra Thar RWD डिलीवरी
Mahindra Thar RWD की डिलीवरी को शुरू कर दी गई है जो कि पहली गाड़ी के मालिक ने अपनी वीडियो को सजा किया है। लॉन्च होने के सिर्फ 1 महीने के भीतर ही Mahindra Thar RWD ने 18 महीने की प्रतीक्षा अवधि को भी पार कर दिया है। जबकि महिंद्रा थार 4×4 की प्रतीक्षा अवधि अब केवल तीन से चार हफ्तों का ही बचा हुआ है। महिंद्रा थार 4×4 की प्रतीक्षा अवधि घटने का कारण कहीं ना कहीं महिंद्रा की नई RWD वेरिएंट को ही जाता है।
जब से इस नए संस्करण को नई इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है तब से लगातार इसकी मांग भारतीय बाजारों में 4/4 से कई गुना बढ़ गई है, जहां तक इसकी मांग बढ़ने का कारण पूछा जाए तो वह कारण है इसमें मिलने वाला 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो कि छोटी होने के कारण से रख रखाव में भी काफी आसानी होती है, इसके बड़े इंजनों के मुकाबले में और इसी इंजन का थार में सबसे ज्यादा में मांग हो रहा है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar 2WD जल्द होगी लॉन्च ये होने वाला है खास बदलाव
बहुत ऐसे ग्राहक हैं जिन्होंने थार 4×4 को बुक किया था लेकिन अब वह था आरडब्ल्यूडी की ओर जा रहे हैं और पैसों की भारी बचत भी कर रहे हैं।
Mahindra Thar RWD इंजन विकल्प
हुड के नीचे Mahindra Thar RWD में आपको दो इंजन मिलता है जिसमें कि आपका एक 2.2 लीटर डीजल इंजन आता है जोकि 130 पीएस की अधिकतम पावर और 300nm का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक में आती है। दूसरा इंजन विकल्प से आप पहले ही परिचित हैं वह इंजन विकल्प महिंद्रा xuv300 में आती है 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जोकि 118 पीएस की अधिकतम पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है यह इंजन विकल्प केवल 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ ही आती है।
अगर आप Thar RDW में सॉफ्ट टॉप की मांग करते हैं तो इसमें यह सुविधा ऑफर नहीं दी गई है, इसमें आपको केवल हार्ड कॉपी मिलने वाला है। सॉफ्ट टॉप के लिए आपको थार 4×4 की तरफ जाना होगा।
इसे भी पढ़ें:- New Yamaha XSR 155भारत में लॉन्च होगी, दमदार फीचर्स और धाकड़ माइलेज।