Used XUV 500:— महिंद्रा अभी वर्तमान की सबसे ज्यादा गाड़ियों की मांग में सबसे ऊपर रहने वाली भारतीय कार निर्माता कंपनी के रूप में सामने आती है। महिंद्रा की हाईटेक सुविधाओं के साथ आने वाली महिंद्रा एक्सयूवी 700 भारत की अभी सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करवाने वाले गाड़ियों में आती है और हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा स्कार्पियो एन भी इसी लिस्ट में शामिल होती है।
महिंद्रा की एक और एसयूवी आती है जो कि बेहद आरामदायक यात्रा के साथ उन्नत सुविधाओं के साथ आती है जिसे महिंद्रा XUV 500 के नाम से जाना जाता है। महिंद्रा XUV 500 एक प्रीमियम 7 सीटर गाड़ी है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 12 लाख रुपए से शुरू होकर 20.07 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है अगर आप इसे नए में खरीदते हैं तो लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं कि आप इसे मात्र ₹5 लाख में अपना कैसे बना सकते हैं।
महिंद्रा XUV 500 एक बेहतरीन 7 सीटर गाड़ी है जिसमें कि आपको 16 की माइलेज देखने को मिलती है गाड़ी में आपको दो डीजल इंजन के साथ एक पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है। डीजल इंजन 2179 सीसी और 1997 सीसी के साथ आती है वही पेट्रोल इंजन 2179 सीसी में आती है। गाड़ी में आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसलेशन देखने को मिल जाते हैं।
योजना Mahindra XUV 500 लिस्ट
सभी गाड़ी cardekho.com पर उपलब्ध हैं
अगर आप गाड़ी को मात्र ₹5 लाख की कीमत में खरीदना चाहते हैं तो उसका एक बेहतरीन उपाय है पुरानी गाड़ियां जो कि अच्छी कंडीशन में उपलब्ध हो और कीमत में भी कम और कम चली हुई भी हो। इसके साथी अगर गाड़ी अच्छे कंडीशन में हो तो यह और भी अच्छी बात होती है आज हम इसी तरह गाड़ियों की जांच पड़ताल किए हैं जिसकी कीमत ₹5 लाख रुपए से शुरू होती है और यह गाड़ी सेकंड हैंड काफी अच्छी है।
हमारी लिस्ट की पहली गाड़ी 2014 मॉडल महिंद्रा एक्सयूवी 500 w8 FWD वेरिएंट में उपलब्ध है, इस गाड़ी ने अभी तक 53755 किलोमीटर की दूरी ताई की है सिंगल ऑनर के साथ। यह आपको डीजल संस्करण में मैनुअल वैरीअंट के साथ आती है जिसकी मांग 5.30 लाख रुपए रखी गई है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Scorpio Classic की कीमतों में जबरदस्त उछाल, अब आपको अपने जेब से देने होंगे इतने अधिक पैसे।
हमारी लिस्ट की दूसरी गाड़ी 2014 मॉडल महिंद्रा एक्सयूवी 500 w8 FWD वैरीअंट है जोकि अब तक 52,908 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है यह गाड़ी पहली ऑनर गाड़ी है जिसकी मालिक ने कीमत 5.60 लाख रुपए रखी है। यह गाड़ी डीजल संस्करण के साथ मैन्युअल गियर बॉक्स में आती है।
हमारे लिस्ट की तीसरी और सबसे खास गाड़ी 2015 मॉडल 500 2WD मॉडल है। यह गाड़ी पहले ऑनर है जो कि अब तक मात्र 30,000 किलोमीटर का सफर तय की है डीजल संस्करण में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ। इस गाड़ी की कीमत इसकी ओनर ने 6.75 लाख रुपए रखे हैं यह गाड़ी कार देखो cardekho.com लिस्ट की गई है।
इसे भी पढ़ें:- रॉयल लुक के साथ मचा रही है तबाही Royal Enfield Hunter 350 गजब का फीचर्स और माइलेज भी जबरदस्त
इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV 700 की कीमतों में हुई इतनी की बढ़ोतरी अब खर्च करने होगें इतने अधिक पैसे