रॉयल लुक के साथ मचा रही है तबाही Royal Enfield Hunter 350 गजब का फीचर्स और माइलेज भी जबरदस्त, रॉयल इनफील्ड की तरफ से आने वाली धाकड़ बाइक हंटर 350 भारतीय लोगों के दिल में गहरा छाप छोड़ रही है गाड़ी रिकॉर्ड तोड़ बिक्री कर रही है। गाड़ी को लेने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। गाड़ी में खास फीचर्स के साथ एक बढ़िया माइलेज भी देखने को मिलता है साथ में यह शहरी क्षेत्रों में सुविधाजनक राइडिंग भी प्रदान करता है। रॉयल इनफील्ड हंटर जल्द ही चेन्नई स्थित दोपहिया निर्माता के पोर्टफोलियो में शामिल होने जा रहा है और 350 सीसी सेगमेंट में मुकाबला करेगी।
Royal Enfield Hunter 350 वैरीअंट और रंग विकल्प
हंटर 350 में आपको दिन वैरीअंट मिलते हैं जो कि इस प्रकार हैं हंटर 350 रेट्रो फैक्ट्री जोकि डिस्क ब्रेक और स्पोक व्हील के साथ आता है दूसरा वैरीअंट हंटर मेट्रो ड्रेपर जोकि डिस्क ब्रेक के साथ मिश्र धातु पहिया में मिलता है और अंतिम में हंटर 350 मेट्रो विद्रोही और यह भी डिस्क ब्रेक के साथ मिश्र धातु पहियों में आता है। हंटर 350 रंग विकल्पों में पेश है जिसमें कि आपका विद्रोही नीला, विद्रोही लाल, विद्रोही काला, डैपर ग्रे, dapper ऐश, डेपर व्हाइट, फैक्ट्री ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर में आता हैं।
Royal Enfield Hunter 350 डिजाइन
डिजाइन के बारे में बात करें तो यह एक नियो रेट्रो रोडस्टर डिजाइन के साथ आती है जोकि काफी लोकप्रिय लगती हो। इसमें सिंगल पीस सीट, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और गोलाकार आकर का हेडलैंप, तेललैंप, टर्न सिंगल और मिरर के लिए एक गोलाकार मिलता है। गाड़ी में सीट की ऊंचाई काफी कम है जिससे कि चढ़ने और उतरने में कोई परेशानी नहीं होने वाली है और इसका वजन भी 190 से 195 किलोग्राम तक है। गाड़ी में 13 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- आ रही है रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बेहतर फीचर्स के साथ दिल जीत लेगी।
Royal Enfield Hunter 350 इंजन विकल्प
यह गाड़ी 349.34 सीसी bs6 इंजन के साथ आता है जोकि 20.2 बीएचपी की पावर और 27एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। फ्रंट और रियर मैं आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएंगे, इसके अलावा गाड़ी में आपको एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है। सेफ्टी में सिंगल चैनल एबीएस को भी शामिल किया गया है।
Royal Enfield Hunter 350 कीमत
जैसे कि हमने पहले ही बताया था कि इसे तीन विकल्पों में पेश किया जाता है, पहले विकल्प की बात करें तो उसकी कीमत 1,74,940 लाख रुपए हैं, जबकि metro dapper की कीमत 1,93,621 लाख रुपए है और अंतिम में metro rebal 1,99,530 लाख रुपए एक्स शोरूम है। सभी कीमत एक्स शोरूम हैं।
Royal Enfield Hunter 350 प्रतिद्वंदी
इसका मुकाबला भारतीय बाजार में FZ25, Pulsar 250, और Suzuki Gixxer से होता है।
इसे भी पढ़ें:- Yamaha FZ S FI के साथ राइडिंग का मजा अब और भी मजेदार होने जा रही हैं नए फीचर्स और धांसू लुक के साथ।
इसे भी पढ़ें:- Royal Enfield super Meteor 650 launched हुई भारत में रॉयल एनफील्ड का ये बड़ा धमाका की कीमत इतने से शुरू जानें