इंजन के शोर से है परेशान तो ले जाइए Tata Altroz जो केबिन के शोर कंपन और झटको को इस तरीके से कम करता है फीचर्स में भी है अब्बल।

इंजन के शोर से है परेशान तो ले जाइए Tata Altroz जो केबिन के शोर कंपन और झटको को कम करता है। आपकी गाड़ी को बदलने का समय आ गया है क्योंकि सरकार के नए RDE मापदंड नियम के अनुसार अप्रैल से पुराने डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन की सभी गाड़ी अपग्रेड होनी चाहिए है। इसलिए सभी कंपनियां अपनी गाड़ियों को RDE मापदंडों के अनुसार अपग्रेड कर लंच कर रही है और आज टाटा ने अपने एक गाड़ी Tata Altroz को अपग्रेड कर लॉन्च कर दिया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह गाड़ी केबिन के शोर-शराबा कंपन और झटको को बहुत कम करता है।

Tata Altroz

Tata Altroz के इंजन में बदलाव

Tata Altroz के इंजन को BS6 ट्रांजिशन का RDE (रियर ड्राइविंग एमिशन) अनुपालन के अनुसार इसका शोधन और चिकनाई के साथ-साथ एयर फिल्टर हाउसिंग को बदल कर लॉन्च कर दिया है और कंपनी का दावा है कि यह पहले की तुलना में काफी अधिक परिष्कृत और बहुत कम झटकेदार है

इसे भी पढ़ें:- Tata Altroz Racer edition हुई लॉन्च फीचर्स और इंजन में बड़े बड़े का बाप है गाड़ी ऑटो एक्सपो 2023

इससे पहले हम आपको बता दें की टाटा मोटर ने टाटा पंच का को भी RDE मापदंड के अनुसार इंजन में बदलाव कर लॉन्च कर चुकी है और आज कंपनी ने टाटा अल्टरोज को भी लॉन्च किया है टाटा अल्टरोज में कई फीचर्स और सुविधामैं मैं बदलाव किया गया है जो आपको हम आगे बताने जा रहे हैं

Tata Altroz

Tata Altroz फीचर्स

Tata Altroz में कई प्रीमियम सुविधा और फीचर्स दिए गए हैं जिसमें आपको 7 इंच का फ्लोटिंग टच स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एंबिएंट लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाईपर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और हरमन का साउंड सिस्टम जैसी सुविधा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:- Kia sonet 2023 facelift नए अवतार में होगी लॉन्च, XUV 300 और Tata Nexon को करेंगी इन फीचर के साथ बजार से बहार

Tata Altroz इंजन

टाटा अल्टरोज 3 इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसमें 1.2 लीटर नेचुरल स्पीड पेट्रोल इंजन जो कि 86 पीएस की पावर और 113nm का टॉर्क उत्पन्न करती है एक 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल जो कि 110ps की पावर और 140nm का टॉर्क जनरेट करता है एक और इंजन 1.5 लीटर डीजल के साथ आता है जिसमें 90ps का पावर और 200nm का टॉर्क उत्पन्न करता है यह सभी इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स  का ऑप्शन भी उपलब्ध है

Tata Altroz

Tata Altroz सुरक्षा

अपनी कारों में सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करती है और टाटा कार सेफ्टी के लिए ज्यादा जाना जाता है। टाटा की इस कार्य में दो फ्रंट ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स जैसी सुबिधा के साथ इसे ग्लोबल एंड कैप के द्वारा अल्टरोज का क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग से सम्मानित किया गया है और यह भारत के सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों में से एक है।

Tata Altroz प्राइस

टाटा अल्टरोज की शुरुआती कीमत 6.45 लाख रुपए से 10.40 लाख रुपए एक्स शोरूम  कीमत है।

इसे भी पढ़ें:- सुपरबाइक जो पहाड़ी रास्तों में रापचक चलने वाली न्यू Ducati DesertX 2023, भारत में आगमन जल्द।