हीरो मोटर्स की केवल भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है। हीरो मोटरकॉर्प कुछ समय पहले अपनी नई स्कूटी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जोकि लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, चर्चा का विषय बनने का मुख्य कारण है इसमें दी जाने वाली हाईटेक सुविधाएं जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
Hero Xoom 110 सीसी सेगमेंट में एक नया रूप और डिजाइन पेश किया है। इंडस्ट्री में पहली बार नए फीचर के रूप में हीरो इंटेलिजेंट वार्निंग लाइट और सेगमेंट में पहली बार नए फीचर्स और बड़े और चौड़े टायर के साथ तेज रफ्तार हासिल करने वाली बेमिसाल ग्राहक एक्सपीरियंस देने वाली है।
Hero Xoom वेरिएंट्स और रंग विकल्प
Hero Xoom 3 वेरिएंट में पेश किया गया है LX ड्रम, कास्ट ड्रम और कास्ट डिस्क में। इसकी एलएक्स शीट ड्रम की शुरुआती कीमत 68,599 रुपए रखी गई है वही वीएक्स कास्ट ड्रम ₹71,799 की कीमत में उपलब्ध है और अंतिम जेडेक्स कास्ट ड्रम की कीमत ₹76,699 रखी गई है। सभी कीमत एक्स शोरूम है।
गाड़ी में आपको 5 रंगों का विकल्प मिलता है जिसने कि आपका ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड, पॉलस्टर ब्लू, पर सिल्वर वाइट और अंतिम में मेट एब्राक्स ऑरेंज मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- लोगों की लगी लंबी कतार जब पता चला Maruti की इन गाड़ी पर ₹45000 रुपया तक की छूट दी जा रही है।
Hero Xoom डिजाइन और फीचर्स
अगर हम डिजाइन के बारे में बात करें तो स्कूटर को सिग्नेचर एच की पोजीशन मैं बनाया गया है, यह भीड़ में एक अलग ही पहचान बनाते हैं। इसमें बड़े और चौड़े टायर डायमंड कट एलॉय व्हील्स, इंटीग्रेटेड रियर ग्रिप स्कूटर को और खूबसूरत बनाता है। फीचर्स में इसमें एक बड़ी लिस्ट मिलती है जिसमें कि आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि ऑटोमेटिक कॉर्निंग लाइट जो की राइडिंग करते समय एक अच्छी एक्सपीरियंस देती है।
इसके अलावा गाड़ी में नई एलईडी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से लैस किया गया है। यूएसबी पोर्ट आगे की ओर मिलता है। अन्य हाइलाइट्स में स्मार्टफोन कॉल रिसीव, एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट, फोन की बैटरी खत्म होने पर उपयोगकर्ता को चेतावनी देती है। साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ ब्लू लाइट और कई सारी बेहतर फीचर्स मिलते हैं।
Hero Xoom इंजन व्हीकल
इसमें आपको 110cc bs6 अनुकूल इंजन मिलता है जोकि 7250 आरपीएम पर 8.05 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 5750 आरपीएम पर 8.7 एनएम टॉर्च जनरेट करती है। इसके अलावा हीरो ने इसमें अपनी नई पेटेंट टेक्नॉलॉजी i3s को भी इंट्रोड्यूस किया है।
इसे भी पढ़ें:- Bajaj Pulsar P150 के आते ही Yamaha FZ की लगी “लघुशंका”, फीचर्स देख कर डाली छुट्टी।
इसे भी पढ़ें:- Tata motors की गाड़ी खरीदने वाले के लिए खुश खबरी कंपनी ने दी इतनी बड़ी छूट february 2023