बजाज पल्सर भारत के लोकप्रिय ब्रांड में से एक है या पिछले दो दशकों से भारत की लोकप्रिय मोटरसाइकिल में आती है। बजाज की भारत में कई सारी बाइक्स आती है। बजाज हर महीने हजारों गाड़ियों की बिक्री करती है जिस्म की एक महत्वपूर्ण स्थान Bajaj Pulsar N160 का भी होता है। इसे बाजार में कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जो कि बेहद आकर्षक और एंग्री लुक के साथ आता है। यह सेगमेंट की पहली डुएल चैनल एबीएस वाली बाइक है, जोकि 165 सीसी के इंजन के साथ आती है।
Bajaj Pulsar N160 डिजाइन
अगर हम N160 के डिजाइन के बात करें तो यह बजाज पल्सर एन250 की हूबहू कॉपी नजर आती है। इसमें आपको आगे की हेडलाइट दोनों गाड़ियों में समान मिलती है। अगर हम दोनों गाड़ियों को एक साथ खड़ा कर देता पहचान नहीं पायेंगे कि कौन सी कौन गाड़ी है। लेकिन इन दोनों को जो अलग करती है वह है टर्न इंडिकेटर। इसमें जो एक और परिवर्तन एन 250 से अलग बनाता है वह है एन 250 में एलईडी हेडलाइट मिलता है जबकि इसमें आपको बल्ब दिया गया है।
वहीं अगर इसी के साथ पल्सर ns160 को भी खड़ा कर दिया जाए तो वह आपको इतना ज्यादा क्रमांक नहीं लगेगी जितना कि आपको नई एन लगती है। हालांकि इस स्पोर्ट एनएस भी है लेकिन एन160 स्पोर्ट के साथ थोड़ा प्रीमियम भी लगती है।
इसके अलावा गाड़ी में आपको हेड लाइट यूनिट, टायर साइज, डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर सस्पेंशन, टेल लाइट्स, स्प्लिट सीट, आपको N250 का याद दिलाने वाला है। इसमें आपको 795 एमएम की सीट हाइट और 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है वहीं इसमें आपको 7 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है।
Bajaj Pulsar N160 वेरिएंट और रंग विकल्प
इस गाड़ी में आपको दो वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं सिंगल चैनल एबीएस और डुएल चैनल एबीएस। गाड़ी में आपको 4 रंगों का विकल्प मिलता है जिसमें कि आपका रेसिंग रेड, कैरेबियन ब्लू, टेक्नो ग्रे, और बुकलीन ब्लैक मिलता है।
Bajaj Pulsar N160 इंजन विकल्प
इस गाड़ी में आपको 165 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जोकि 8,750 आरपीएम पर 15.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। यह गाड़ी NS 160 के मुकाबले नई N160 का इंजन काफी रिफाइंड लग रहा है। हालांकि यह इंजन TVS Apache RTR 1604V के जितना रिफाइंड तो नहीं है लेकिन कुछ हद तक रिफाइन है।
इसे भी पढें:- Mahindra XUV700 का मनमोहक लुक अपना बना लीजिए सिर्फ ₹149000 रूपए में
Bajaj Pulsar N160 डाउन पेमेंट
अगर आप इसे 10,283 रुपए की डाउन पेमेंट पर लेते हैं तो आपको अगले 4 सालों के लिए 9.5% के दर पर ले सकते हैं जिसमें कि आपको प्रत्येक महीने ₹3,849 का मासिक देना होगा। आपको गाड़ी के राशि के अतिरिक्त 61,142 रुपए देने होंगे। अगर आप लोन पर लेने के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो अपने नजदीकी शाखा से संपर्क करें।
Bajaj Pulsar N160 कीमत और प्रतिद्वंदी
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1,43,789 रुपए से शुरू होकर ₹1,50,104 तक जाती है जिसमें कि आपका दो वेरिएंट्स आते हैं। गाड़ी में आपको 14 लीटर का फ्यूल टंकी भी मिलता है। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 1604V, Suzuki Gixxer और Hero Xtreme 160R हैं।
इसे भी पढें:- TVS Apache RTR 160 50 का माइलेज के साथ ले जाइए मात्र 10 हजार की कीमत पर जाने क्या है स्पेशल प्लान
इसे भी पढें:- आ गया 2022 में करने धमाका TVS Apache RTR का नया अवतार, लुक में सबको देती है मात, बस 7 हजार की कीमत पर