बड़ी एसयूवी लेने का सपना हुआ पुरा,Tata Safari मात्र 6 लाख रुपए में alto की कीमत पर

हर कोई एक बड़ी गाड़ी लेने के बारे में सोचता है लेकिन कीमतें अधिक होने के कारण से वह नहीं ले पाता है आज हम इसी समस्या का समाधान लेकर आपके पास आए हैं। इस लेख में हम 6 लाख के अंदर मिलने वाली Tata Safari गाड़ियों की बात करने जा रहे हैं।

टाटा मोटर्स भारत की एक प्रमुख कार निर्माता कंपनी है जिसकी भारत में कई गाड़ियां चलती है जिनमें से एक Tata Safari भी है। टाटा सफारी की भारत में वर्तमान कीमत 15.45 लाख रुपए से 23 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। टाटा सफारी 7 सीटर गाड़ी है।

Tata Safari strome

हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी Tata Safari के बारे में बताना जा रहे हैं जिसके कीमत ₹6 लाख या 6 लाख रुपए से कम है गाड़ी भी दमदार है।

इसे भी पढ़ें:- Tata motors की गाड़ी खरीदने वाले के लिए खुश खबरी कंपनी ने दी इतनी बड़ी छूट february 2023

used Tata Safari strome 5 cars

हमारे लिस्ट के पहले गाड़ी आती है 2014 मॉडल Tata Safari strome VX मॉडल यह गाड़ी 2014 सितंबर में रजिस्टर की गई थी जबकि यह गाड़ी आपको थर्ड हॉनर की मिलती है इसने अभी तक 1,52,393 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है यह डीजल संस्करण में आती है और मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ। इसके मालिक ने इसकी कीमत ₹6 लाख रखी है यह गाड़ी cardekh.com लिस्ट है।

used Tata Safari strome

हमारी लिस्ट की दूसरी गाड़ी 2016 मॉडल टाटा सफारी स्ट्रोम VX है यह गाड़ी काफी अच्छी चॉइस बन सकती है यह पहली मालिक गाड़ी है जो कि अब तक 25,000 किलोमीटर की दूरी तय की है यह डीजल संस्करण के साथ मैनुअल गियरबॉक्स में आती है। इसका ईयर ऑफ मैन्युफैक्चर 2016 है इसके मालिक ने इसकी कीमत 5.10 लाख रुपए रखी है यह गाड़ी भी कार cardekho.com पर लिस्ट है।

हमारी लिस्ट की तीसरी गाड़ी 2014 मॉडल सफारी स्टोर्म EX वैरीअंट है जिसका मैन्युफैक्चर साल 2014 है यह द्वितीय मालिक गाड़ी है जो कि अब तक बरा 92,382 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है, यह डीजल संस्करण में आती है और साथ में मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसकी मांग 5.20 लाख रुपए है जो कि cardekho.com पर लिस्ट है।

used Tata Safari strome

चौथी गाड़ी 2014 मॉडल सफारी स्ट्रोम EX वेरिएंट है जो कि पहले मालिक गाड़ी है यह गाड़ी अब तक 67,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है जो कि डीजल और मैनुअल में आती है इस गाड़ी की मांग बहुत कम 4.35 लाख रुपए है। यह cardekho.com पर उपलब्ध हैं।

हमारी लिस्ट की अंतिम कार जोकि अल्टो की कीमत पर मिल रही है वह है 2014 मॉडल टाटा सफारी स्ट्रोम EX वैरीअंट जोकि दूसरी मालिक गाड़ी है और इस गाड़ी ने अब तक 69,172 हजार किलोमीटर की दूरी तय की है यह गाड़ी डीजल संस्करण में और मैनुअल वैरीअंट में उपलब्ध है। इसकी मांग 3.80 लाख रुपए है।

इसे भी पढ़ें:- Renault India ने फरवरी 2023 में अपने कुछ चुनिंदा गाड़ियों पर 62000 रुपए तक की छूट की घोषणा की

इसे भी पढ़ें:- लोगों की लगी लंबी कतार जब पता चला Maruti की इन गाड़ी पर ₹45000 रुपया तक की छूट दी जा रही है।