टोयोटा की तरफ से आने वाली टोयोटा Fortuner भारत की 1 सबसे अधिक लोकप्रिय एसयूवी मैं आती है। टोयोटा Fortuner हर युवाओं की पहली पसंद बन गई है। इसका उपयोग ना केवल युवाओं बल्कि नेता से लेकर बिजनेस में हो या फिर दिखाना हो अपना रुतबा, यह हर क्षेत्र में काम आती है। आज हम इस लेख मैं जानने वाले हैं कि कैसे आप ही से मात्र ₹5,00,000 की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं।
उसे से पहले इसके बारे में कुछ ख़ास बातें जैसे कि फीचर्स इंजन विकल्प इत्यादि।
टोयोटा Fortuner फीचर्स और सुरक्षा
आपको बता दें कि टोयोटा Fortuner लेने वाले इसकी रिलायबिलिटी को देखते हैं ना कि इसके फीचर्स को। इसमें आपको इसके प्रतिद्वंदी के मुकाबले में काफी कम फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि 9 इंच का टच स्क्रन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टेड कार फीचर्स मिलता है। इसमें आपको आगे की ओर हवादार सीटें भी दी गई है। इसमें 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड टेल गेट और एंबिएंट लाइटिंग मिलता है।
वही सुरक्षा के तौर पर इसमें सात एयरबैग, वेहीवल स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, एबीएस के साथ ईवीडी, हिल डिसेंट कंट्रोल मिल जाता है। टोयोटा फॉर्च्यूनर एक बहुत ही सुरक्षित गाड़ी है इसका कई बार भयानक भयानक एक्सीडेंट भी सामने आए हैं जिसमें किसने अपने यात्रियों को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाला है।
इसे भी पढ़ें:- अब Baleno की कीमत पर घर ले जाइए Hyundai की ये शानदार गाड़ी गजब का मिल रहा हैं डील
Fortuner इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें आपको दो इंजन विकल्प पेश किए गए हैं पहला 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन जोकि 166 पीएस के अधिकतम पावर और 245एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, वही दूसरा 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन जोकि 204 पीएस की अधिकतम पावर और 500nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों में आपको 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसके डीजल संस्करण मैं ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प पेश किया गया है।
इस गाड़ी में आपको 10 किलोमीटर प्रति घंटा की माइलेज बताया गया है। मैनुअल ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक के मुकाबले में ज्यादा माइलेज देती है।
डाउनपेमेंट
अगर आप फॉर्च्यूनर को लेते समय मात्र 5,02,000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो 9.8% बैंक इंटरेस्ट रेट पर आपको 5 सालों में 8,69,746 रुपए बैंक को देने होंगे। जबकि आपको प्रत्येक महीने 68,400 रुपए का ईएमआई के रूप में जमा करवाना होगा 5 सालों तक। आप डाउन पेमेंट को कम या बढ़ा भी सकते हैं जिससे कि प्रति महीने ईएमआई मैं परिवर्तन होगा।
कीमत और प्रतिद्वंदी
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 32 दशमलव 59 लाख रुपए से 50.34 लाख रुपए एक शोरूम से शुरू होती है। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडीऐक से होता है। इसका एक और प्रतिद्वंदी फोर्ड एंडेवर था जो कि अब भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है।
इसे भी पढ़ें:- घर ले जाइए अपनी ड्रीम कार Toyota fortuner केवल एक Maruti Brezza की कीमत पर, जानें क्या है डील
इसे भी पढ़ें:- XUV 400 EV की बुकिंग नहीं ले रही है रखने का नाम, अब तक कंपनी ने किया है कमाल का बुकिंग