महिन्द्रा ने अपनी New Bolero Neo special edition को लॉन्च कर दिया है, जो की कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और सुविधा के साथ बेहतर माइलेज ऑफर करता है।
महिंद्रा बोलेरो नियो स्पेशल संस्करण की कीमत 11.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। महिंद्रा के इस नए संस्करण में आपको कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया गया है।
Mahindra Bolero Neo special edition
महिंद्रा के इस नए संस्करण में आपको हेडलाइंस और इंटीग्रेटेड एलइडी डे टाइम रनिंग लाइट्स मिलता है इसके अलावा भी रूफ रेल्स, फॉग लैंप और डीप सिल्वर व्हील कवर दो रंग विकल्प मैं पेश किया जाता है।
इसके अलावा इस नए संस्करण में बाहरी तौर पर और ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है।
Mahindra Bolero Neo special edition केबिन और फीचर्स
इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लू सेंस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल , सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इत्यादि मिलता है।
और फीचर्स में सेंट्रल कंसोल पर सिल्वर फिनिश का अमरेस्ट यात्रियों की सुविधाओं के लिए दिया गया है। यह दो रंग विकल्प लेदर सीट अफॉल्स्ट्री के साथ आती है। इसमें इंजन स्टार्ट स्टॉप तकनीकी इंधन के संरक्षण मैं सहायता करती है जो कि अधिक माइलेज देने का कारण है।
सुरक्षा के तौर पर इसमें आगे की ओर दो एयरबैग, एबीएस के साथ ईवीडी और फिसलन वाली जगह पर अच्छी ग्रिप प्राप्त करने के लिए यांत्रिक रुप से लॉकिंग मिलता है, यह केवल इसके टॉप मॉडल में ही मिलता हैं।
इसे भी पढ़ें:- कहर ढा रही Mahindra Thar का ये नया अंदाज, ऐसा क्या किया मोडिफिकेशन की हो रही है वायरल 2023
Mahindra Bolero Neo special edition इंजन विकल्प
इसमें 1.5 लीटर mhawk डीजल इंजन मिलता है जो कि 100 बीएचपी की अधिकतम पावर और 260mm का टॉक जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स में आता है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar केवल 1 लाख रुपए में जानें कैसे ले सकते हैं सभी फिनिशियल जनकारी
इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV 400EV price का हुआ खुलासा 15.99 लाख से शुरू, एक बार करें चार्ज और ले जाइए पहाड़ों में इन फीचर्स के साथ