MARUTI SUZUKI के पास ऐसा क्या है जो TATA MOTORS या अन्य कंपनियों के पास नहीं है। MARUTI SUZUKI भारत की मोटर निर्माता कंपनी है जो भारत में एक से बढ़कर एक कार वाहन का निर्यात और भारत के अंदर सबसे ज्यादा बेचने जाने वाली कार कंपनियों में से एक है। मारुति सुज़ुकी भारत में सबसे ज्यादा गाड़ी बिकती है क्योंकि उसके पास एक ब्रह्मास्त्र जो कि लोगों को ज्यादा पसंद आती है।
MARUTI SUZUKI के पास ऐसा क्या है जो TATA MOTORS या अन्य कंपनियों के पास नहीं है
मारुति भारत के मिडिल क्लास लोगों को टारगेट करती है। और अपनी गाड़ी को सस्ती और ज्यादा माइलेजेबल प्रदान करती है। और यह अपने कस्टमर्स को बेहतर सर्विस देती है जिससे उसकी कार की बिक्री भारत में सबसे ज्यादा होती हैं। वही अन्य कंपनियां इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है। यही कारण है कि मारुति भारत में सबसे ज्यादा वाहन सेल करती हैं।
TATA MOTORS की बात करें तो यह मारुति के मुकाबले बहुत अधिक मजबूत होती है। इसका कारण यह है कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग करने में अधिक लागत लगती हैं। जिसके कारण इसकी कॉस्टिंग बढ़ जाती है बस यही कारण हो सकता है कि टाटा मोटर्स मारुति के मुकाबले कम सेल कर पाती हैं। टाटा की कारें अधिक मजबूत, भारी और मस्कलर होते हैं। जिसके कारण यह माइलेज में भी मार खा जाती है। यह मारुति के मुकाबले ज्यादा सेफ्टी प्रदान करती हैं।
और भारत के मिडिल क्लास लोगों को सेफ्टी से ज्यादा सस्ती और माइलेज वाली कार पसंद है। जिसके कारण टाटा की गाड़ी कम सेल कर पाती है। और मारुति अधिक सेल करते हैं।
MARUTI SUZUKI की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी
अगर बात करें मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी की तो इसमें मारुति की ऑल्टो k10 सबसे ज्यादा भारत में बिकने वाली गाड़ीयों में से एक है
MARUTI ALTO k10 फीचर्स
मारुति अल्टो k10 अगर हम देखें तो इसमें आपको बिना चाबी की एंट्री डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो मैनुअली एडजेस्टेबल आरबीएम स्टेरिंग कंट्रोल मिलता है साथ ही इसमें एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले पावर विंडो और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन की सुविधा भी दी गई है।
वही मारुति k10 की सुरक्षा को देखेंगे तो इसमें आगे की ओर 2 एयर बैग एबीएस के साथ ईवीडी, रियल पार्किंग सेंसर मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर की छुट्टी करने आ रही है होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा जाने लॉन्च की तारीख।
MARUTI ALTO k10 वैरीअंट और बेहतर रंग
ऑटो k10 मैं आपको चार वेरिएंट दिया गया है जिसमें आपको पहला std (o) दूसरा LXI तीसरा VXI और चौथा VXI+ मिलता है। इसके अंदर आपको बूट स्पेस के लिए 214 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है साथ ही इस गाड़ी को 6 कलर ऑप्शन में पेश की गई है।
इंजन विकल्प
मारुति की इस गाड़ी में आपको 0.1 लीटर डीजल 2 ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 67 पीएस और 89 एनएम का टँर्क जनरेट करता है साथ ही इस गाड़ी में आपको 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
MARUTI ALTO k10 सीएनजी संस्करण में भी उपलब्ध है जिसमें कि यह 57 पीएस की अधिकतम पावर और 82.1 एनएम का टँर्क जनरेट करती है यह सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती हैं।
माइलेज
अगर हम मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी अल्टो k10 माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल मैनुअल संस्करण में 24.39 का माइलेज मिलता है जो कि चारों वैरिंट में आते हैं
वही इसका पैट्रोल ऑटोमेटिक संस्करण की बात करें तो इसमें 24.90 का माइलेज मिलता है या केवल वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस वैरीअंट में ही उपलब्ध है
इसके अलावा यह सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सबसे ज्यादा माइलेज प्रदान करती है जोकि 37.85 के माइलेज के साथ केवल वीएक्सआई प्लस वैरीअंट में ही उपलब्ध है।
कीमत
मारुति सुज़ुकी की अल्टो k10 के प्राइस की बात करें तो इसके बेस वैरीअंट 3.99 लाख रुपए से टॉप वैरीअंट 5.95 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत है।
इसे भी पढ़ें:- टाटा की धमाकेदार Harriev EV को इस साल में किया जायेगा लॉन्च एक बार चार्ज करने पर देगी 500 km की देंगी रेंज
इसे भी पढ़ें:- अगर आप को कम कीमत में चाहिए ज्यादा माइलेज और फीचर्स तो घर ले आईए MARUTI की यह गाड़ी